scriptट्विटर पर लगाई गुहार, 15 घंटे में जुटे 45 हजार डॉलर | lebanon refugees earns 45k dollars by requesting for help on twitter | Patrika News

ट्विटर पर लगाई गुहार, 15 घंटे में जुटे 45 हजार डॉलर

Published: Aug 30, 2015 09:56:00 am

लेबनान में एक शरणार्थी परिवार के साथ जो हुआ वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं

Syrian Refugee Abdul

Syrian Refugee Abdul

बेरुत। लेबनान में एक शरणार्थी परिवार के साथ जो हुआ वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जब एक समाजिक कार्यकर्ता गिसूर सैमरसन ने शरणार्थी अब्दुल की हृदय विदारक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की तो हजारों लोग इसके मदद के लिए आगे आए। इस तस्वीर में अब्दुल अपने सोई हुई बेटी को कंधे में लेकर सड़कों पर कलम बेच रहे है।
https://twitter.com/hashtag/BuyPens?src=hash


अब्दुल के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपना और अपनी बेटी का भोजन जुटा सकें। नार्वे के रहने वाले समाजिक कार्यकर्ता गिसूर ने 25 अगस्त को अब्दुल की यह फोटो पोस्ट की थी, इसके बाद सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा शेयर की जाने वाली यह फोटो थी। इसमें लोगों से हैश बाय पैन नाम से लोगों से सहयोग की अपील की। इसके बाद 15 घंटे में लोगों के सहयोग से 45 हजार डालर एकत्रित हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो