script

पोत एल फारो के डूबने की आशंका, शव बरामद

Published: Oct 06, 2015 11:33:00 am

च्रकवाती तूफान
जोक्वीन के कारण बहामा द्वीप में लापता हुए मालवाहक पोत अल फारो के चालक दल के एक
सदस्य का शव मिल गया है

Greek island

Greek island

मियामी। च्रकवाती तूफान जोक्वीन के कारण बहामा द्वीप में लापता हुए मालवाहक पोत अल फारो के चालक दल के एक सदस्य का शव मिल गया है और इसी के साथ पोत के डूबने की आशंका जताई जा रही है। अमेरिका के तटरक्षा कप्तान मार्क फेडो ने यहा संंवाददाताओं से कहा, “हम यह मानकर चल रहें हैं कि पोत डूब चुका है और राहत एंंव बचाव दल के सदस्य अब पोत की तलाश नहीं कर रहे हैं।”

चक्रवाती तूफान में फंसने के बाद पोत ने गुरूवार को आपात संकेत भेजे थेे। इस पोत में 33 लोग सवार थे जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 32 लोग अभी भी लापता हैं। लापता हुए लोगों में अधिकतर अमेरिकी हैं। मंगलवार को फ्लोरिडा के जैक्सनविले से यह मालवाहक जहाज प्यूटो रिको के लिए चला था लेकिन गुरूवार को यह लापता हो गया। जहाज के तूफान में फंस कर डूबने की आशंका जताई जा रही है।



“अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी – यहाँ क्लिक करें

ट्रेंडिंग वीडियो