scriptUS में PAK के फॉरेन सेक्रेटरी बोले: इस इंडियन को बाहर निकालो | Nawaz Wants Support On Kashmir From Us | Patrika News

US में PAK के फॉरेन सेक्रेटरी बोले: इस इंडियन को बाहर निकालो

Published: Sep 20, 2016 01:53:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी की मीडिया ब्रीफिंग से पहले एक भारतीय पत्रकार को बाहर जाने के लिए कहा गया

Ejaz Ahmed Chaudhry

Ejaz Ahmed Chaudhry

वॉशिंगटन। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी से मीटिंग कर उनसे कश्मीर पर समर्थन मांगा। कैरी से मुलाकात के बाद पाकिस्तान ने बयान जारी करते हुए बताया कि शरीफ ने कैरी से कहा है कश्मीर में ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन हो रहा है, 107 लोग मारे जा चुके हैं। गौरतलब है कि नवाज शरीफ यहां संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के जम्मू-कश्मीर में हुए उरी आतंकी हमले की निंदा के लिए एक शब्द भी नहीं बोला।

दूसरी तरफ न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी की मीडिया ब्रीफिंग से पहले एक भारतीय पत्रकार को बाहर जाने के लिए कहा गया। इस ब्रीफिंग में किसी भी भारतीय पत्रकार को प्रवेश नहीं दिया गया। वहां उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि ‘इस इंडियन को निकालो। सोमवार को चौधरी न्यूयॉर्क में प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे। उड़ी हमले को लेकर उनसे सवाल पूछे जा रहे थे। तभी सवालों से गुस्साए चौधरी ने भारतीय जर्नलिस्ट नम्रता बरार के लिए कहा, ‘इस इंडियन को निकालो।’ बरार से रूजवेल्ट होटल के कमरे से जाने के लिए कहा गया। इसी होटल में चौधरी मीडिया ब्रीफिंग कर रहे थे।

उधर, पाक प्रधानमंत्री ने उरी हमले पर बोलते हुए कहा कि कश्मीर के युवाओं ने आजादी की लड़ाई में नई जान फूंक दी है। शरीफ 21 सितंबर को यूएन जनरल एसेंबली में स्पीच भी देंगे। पाक विदेश सचिव ऐजाज अहमद चौधरी ने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री शरीफ का एकमात्र मकसद कश्मीर के मुद्दे को हाईलाइट करना रहेगा। शरीफ ने सुरक्षा परिषद के पांचों स्थाई सदस्य देशों को पत्र लिख कर कहा था कि भारत कश्मीर में ह्यूमन राइट्स का जबर्दस्त वॉयलेशन कर रहा है, उसे रोका जाए। शरीफ ने ये भी कहा, ‘दुनिया को आतंकवाद और आजादी की लड़ाई में फर्क करना होगा।’

यूएन में पत्रकारों द्वारा उरी हमले पर पूछे गए सवालं को लेकर नवाज शरीफ बचते नजर आए। उनके साथ आए विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भी उरी हमले से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दिया। वहीं पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी कहा कि भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो उसे कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारी तरफ किसी ने आंख उठाकर भी देखा और किसी ने पांव रखने की कोशिश की तो हमें भी जवाब देना आता है।’

भारत ने कहा, पाक को कर देंगे अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से बाहर
उरी आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने मंत्रियों तथा अफसरों के साथ हाईलेवल मीटिंग की थी। इसमें तय किया गया था कि पाकिस्तान को इंटरनेशनल लेवल पर अलग-थलग कर दिया जाए। इसका सबसे पहला असर यह दिखा कि रूस ने पाकिस्तान के साथ इस साल के आखिर में होने वाली न केवल ज्वाइंट मिलिट्री ड्रिल कैंसल कर दी बल्कि MI-35 हेलिकॉप्टर बेचने की डील भी रद्द कर दी।

भारत ने पाक को लगाई फटकार
यूएन में भारत ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में कहा कि वह कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने के बजाय आतंकियों के बेस खत्म करे। साथ ही वह, पाकिस्तान की धरती पर आजाद घूम रहे टेररिस्ट हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन पर लगाम लगाए। भारत ने यूएन ह्यूमन राइट्स काउंसिल में ये भी कहा कि कश्मीर में हालात बिगड़ने और अशांति की मुख्य वजह सीमापार से होने वाला आतंकवाद है जिसे पाकिस्तान प्रमोट करता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो