scriptन्यूजीलैंड में पहला मोबाइल पुलिस थाना शुरू | New Zealand starts first mobile police station | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

न्यूजीलैंड में पहला मोबाइल पुलिस थाना शुरू

यह सुविधा वेलिंगटन जिले में
प्रदान की जाएगी, लेकिन संभावना है कि अन्य जिलों में भी शुरू हो

Sep 28, 2015 / 11:15 pm

जमील खान

Mobile Police Station

Mobile Police Station

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में पहले मोबाइल पुलिस थाने की सोमवार को शुरूआत हो गई। मीडिया की एक रपट से यह जानकारी मिली। पुलिस ने कहा कि एक वाहन में चलने वाले थाने से लोगों को सहूलियत होगी। बिना यात्रा किए लोग अधिकारी से संपर्क कर सकेंगे।

यह सुविधा वेलिंगटन जिले में प्रदान की जाएगी, लेकिन संभावना है कि अन्य जिलों में भी शुरू हो। वरिष्ठ सार्जेट डेरेक ओर्कार्ड ने कहा कि नई सुविधा से जिले भर के लोगों को लाभ होगा।

उन्होंने कहा, यह मोबाइल पुलिस थाना हमारे जिले की बड़ी उपलब्धि है। यह हमें अपने समुदायों तक पहुंचने में सक्षम बनाता है और समुदायों से जोड़ता है। ओर्कार्ड ने कहा कि यह अवधारणा अनोखी है, लगभग दो सालों से इस पर काम चल रहा था।

उन्होंने कहा, यह संपूर्ण और पर्याप्त है। इसलिए हम कहीं भी जाने और समुदाय की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। यह अपनी तरह का पहला है और मैं इस अभियान के सफल होने की उम्मीद कर रहा हूं।

Home / world / Miscellenous World / न्यूजीलैंड में पहला मोबाइल पुलिस थाना शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो