scriptमलेरिया से विश्व में हर दिन होती है 1200 बच्चों की मौत | Over 1200 children in world have to died daily due to malaria | Patrika News

मलेरिया से विश्व में हर दिन होती है 1200 बच्चों की मौत

Published: Apr 24, 2015 01:30:00 pm

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के अनुसार पूरे विश्व में मलेरिया से हर दिन
1200 बच्चों की मौत हो जाती है

Malaria Mosquito

Malaria Mosquito

न्यूयार्क। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की मानें तो पूरे विश्व में मलेरिया से हर दिन 1200 बच्चों की मौत हो जाती है। यह बात अलग है कि वर्ष 2000 से अब तक बच्चों की मौतों की संख्या में 40 फीसदी की गिरावट आई है। शनिवार को विश्व मलेरिया दिवस है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, मलेरिया से होने वाली मौत में विश्वभर में 47 फीसदी की गिरावट आई है। अफ्रीका में यह दर 54 फीसदी है। 2013 में 5,84,000 लोगों की मौत मलेरिया से हुई थी, जिसमें से 90 फीसदी मौतें अफ्रीकी देशों में हुई थीं। एक भयावह तथ्य यह भी है कि मलेरिया से होने वाली मौतों में 78 फ ीसदी आंकड़ा पांच साल से कम उम्र के बच्चों का है।

चौंकाते आंकड़े
– 2014 में 97 देश मलेरिया संक्रमण से प्रभावित
– 2013 में 198 मिलियन मामले सामने आए
– 3.2 अरब आबादी पर मलेरिया का खतरा
– 12 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष नुकसान हर साल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो