scriptकार में बंद था नवजात बच्चा, जान बचाने के लिए पुलिस ने तोडा गाड़ी का शीशा तो सामने आई हैरान कर देने वाली सच्चाई! | Police Officer Breaks Into Hot Car To Rescue What Turns Out To Be strange | Patrika News

कार में बंद था नवजात बच्चा, जान बचाने के लिए पुलिस ने तोडा गाड़ी का शीशा तो सामने आई हैरान कर देने वाली सच्चाई!

Published: Jul 27, 2017 02:46:00 pm

Submitted by:

राहुल

मामला अमरीका के न्यू हैम्पशायर में सामने आया है। जहाँ बीते दिनों एक पुलिस अधिकारी को पार्किंग में खड़ी एक कार के अंदर नवजात बच्चा बंद दिखाई दिया, उसने उसे बचाने के लिए कार का शीशा तोड़ दिया। लेकिन, जब उसने बच्चे को बाहर निकाला तो हैरान रह गया…

 Police Officer Breaks Into Hot Car To Rescue What

Police Officer Breaks Into Hot Car To Rescue What Turns Out To Be strange

किसी भी देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां की पुलिस की होती है और पुलिस विभाग के ज्यादातर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी और कर्तव्य को निभाने के लिए अपनी हर संभव कोशिश करते हैं ताकि कोई भी आम नागरिक को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, फिर चाहे वो आम नागरिक कोई बच्चा हो, महिला, पुरुष, जवान हो या बुजुर्ग हो। पुलिस कोशिश करती है कि सभी के साथ समानता बरती जाए।
बच्चा समझ पुलिस ने तोड़ दिया गाड़ी का शीशा, लेकिन सच्चाई थी कुछ और
ऐसा ही एक मामला अमरीका के न्यू हैम्पशायर में सामने आया है। जहाँ बीते दिनों एक पुलिस अधिकारी को पार्किंग में खड़ी एक कार के अंदर नवजात बच्चा बंद दिखाई दिया, उसने उसे बचाने के लिए कार का शीशा तोड़ दिया। लेकिन, जब उसने बच्चे को बाहर निकाला तो हैरान रह गया। 
बच्चा समझ पुलिस ने तोड़ दिया गाड़ी का शीशा, लेकिन सच्चाई थी कुछ और
बच्चा नहीं बल्कि था कुछ और-
– इस पुलिस अधिकारी का नाम Lt. जेसन शॉर्ट है।
– उन्होंने एक वेबसाइट को बताया कि एक वॉलमार्ट की पार्किंग में कार खड़ी दिखी, जोकि बाहर से लॉक थी।
– उन्होंने बताया कि कार के अंदर एक नवजात बच्चा पड़ा हुआ था। 
– जेसन को लगा कि कार बंद होने के कारण बच्चे की जान खतरे में है, क्योंकि दम घुटने के कारण उसके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।
– जेसन ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए कार के शीशे को तोड़ कर बच्चे को बाहर निकाल दिया। 
– जेसन का कहना था कि बच्चा कोई हरकत नहीं कर रहा था। 
– कुछ देर बाद उन्हें अंदाजा हुआ कि जिस बच्चे को उन्होंने कार का शीशा तोड़ कर बचाया वो बच्चा नहीं बल्कि कुछ और था।
बच्चा समझ पुलिस ने तोड़ दिया गाड़ी का शीशा, लेकिन सच्चाई थी कुछ और
बच्चे की तरह दिखने वाली डॉल-
– जेसन ने जब ध्यान से देखा तो वह बच्चा नहीं बल्कि इंसान की तरह दिखने वाली डॉल थी। 
– यह कार और वह डॉल कैरोलिन सिएफर्ड नामक महिला की थी। 
– कैरोलिन के अनुसार उनके पास इस तरह की 40 डॉल हैं और हर डॉल की कीमत एक लाख रुपए ($2,000) से ज्यादा हैं। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो