scriptरिकॉर्ड 2.53 अरब रुपए में बिका दुर्लभ नीला हीरा | Rare blue diamond auctioned off in record 38 million dollars | Patrika News

रिकॉर्ड 2.53 अरब रुपए में बिका दुर्लभ नीला हीरा

Published: Apr 06, 2016 08:14:00 pm

अंडे के आकार के 10.10 कैरेट के इस नीले हीरे को नीलामी के दौरान एशिया में अब तक किसी अन्य आभूषण से कहीं ज्यादा कीमत मिली

Blue Diamond

Blue Diamond

हांगकांग। हाल में आई मंदी को धता बताते हुए नीलामीघर सूदबीज द्वारा पेश एक दुर्लभ नीला हीरा रिकार्ड 3 करोड़ 8 लाख डॉलर (करीब 2 अरब 53 करोड़ 38 लाख 40 हजार रुपए) में बिका। नीलामीघर की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘डी बियर्स मिलेनियम जेवेल 4’ नाम के अंडे के आकार के 10.10 कैरेट के इस नीले हीरे को नीलामी के दौरान एशिया में अब तक किसी अन्य आभूषण से कहीं ज्यादा कीमत मिली।

साउथ चायना मॉर्निंग पोस्ट समाचार पत्र ने बुधवार को बताया कि यह हीरा एक गुमनाम बोली लगाने वाले को बेचा गया है। सूदबीज एशिया के मुख्य कार्यकारी केविन चिंग ने कहा, इस नीलामी से साबित होता है कि सामान्य अर्थव्यवस्था को देखकर कला के बाजार की कीमत का अनुमान नहीं लगाया जा सकता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो