scriptइस रीयल ‘बार्बी’ डॉल को नहीं मिल रहा सच्चा प्यार | This real life Barbie doll not getting love | Patrika News

इस रीयल ‘बार्बी’ डॉल को नहीं मिल रहा सच्चा प्यार

Published: Feb 12, 2016 12:54:00 am

हन्नाह ने कहा कि उसकी खूबसूरती पुरुषों के साथ दोस्ती में एक बाधा है

Hannah

Hannah

लंदन। कहते हैं कि कभी कभी बेहद खूबसूरत चेहरा आपके लिए ‘नुकसानदायक’ साबित हो सकता है। ऐसा ही कुछ ब्रिटेन के नॉटिंघमशायर की रहने वाली 22 वर्षीय हन्नाह के साथ हुआ है। रीयल लाइफ में एकदम बार्बी डॉल जैसी दिखने वाली हन्नाह को वेलेंटाइन डे के लिए कोई पुरुष साथी नहीं मिल रहा है।

ब्रिटेन के प्रमुख अखबर ‘डेली मिरर’ के अनुसार, हन्नाह ने कहा कि उसकी खूबसूरती पुरुषों के साथ दोस्ती में एक बाधा है। खूबसूरती के चलते लोग उससे दोस्ती करने से कतराते हैं। आंखों में कांटेक्ट लेंस लगाने वाली हन्नाह की कमर 22 इंच की है। हन्नाह की आंखों को देखने पर लगता है कि जैसे किसी डॉल की आंखे हैं।

हन्नाह का कहना है कि उसके कई ऑनलाइन फॉलोवर्स भी हैं। वह ऐसा प्रेमी चाहती है जो उससे सच्चा प्रेम करे, लेकिन अभी तक उसे ऐसा कोई ल़का नहीं मिला है जो उसे सच्चे दिल से प्यार करे। जिन लड़कों से उसने अब तक बातचीत की है, वे उससे प्रेम करने की बजाए उसके शरीर के प्रति आकर्षित होते हैं। वे उसे डॉल से ज्यादा कुछ नहीं मानते और वे उससे फिजिक्ल रिलेशन बनाने की ही सोचते हैं।

हन्नाह का कहना है कि जब भी वह घर से निकलती है, लोग उसे अजीब नजरों से देखते हैं और उसपर हसंते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो