script

इराक में सिलसिलेवार तीन बम धमाके, 56 की मौत, 80 घायल

Published: Oct 06, 2015 09:15:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

इराक में हुए
तीन बम धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई और लगभग 80 घायल हो गए, इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक धमाके की जिम्मेदारी ली

blast in iraq

blast in iraq

दुबई। इराक में हुए तीन बम धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई और लगभग 80 घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दियाला प्रांत में शिया बहुल कस्बे खालिस में एक बड़ा कार बम धमाका हुआ, जहां 32 लोगों की मौत हो गई और 58 घायल हो गए।

यह इलाका पिछले कई महीने से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे में है । उन्होंने कहा कि दूसरा धमाका बसरा से करीब 50 किलोमीटर की दूर अल जुबैर कस्बे में हुआ, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई। तीसरे बम धमाके में आठ लोग मारे गए।

पुलिस ने कहा कि राजधानी बगदाद में भी एक कार बम धमाका हुआ, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गई। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बसरा धमाके की जिम्मेदारी ली है । आईएस के आतंकवादियों ने कई बार शिया इलाकों और सरकारी इमारतों को निशाना बनाया है। चरमपंथी शियाओं को काफिर समझते हैं।

“अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी – यहाँ क्लिक करें”

ट्रेंडिंग वीडियो