scriptपापुआ न्यूगिनी में 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी | Tsunami warning issued after magnitude 7.4 earthquake strikes off Papua New Guinea | Patrika News

पापुआ न्यूगिनी में 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

Published: May 05, 2015 08:22:00 am

भूकंप का केन्द्र कोकोपो से 13 किलोमीटर दक्षिण में था, केन्द्र जमीन के 50 किलोमीटर नीचे था

papua new guinea

papua new guinea

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के पापुआ न्यूगिनी में रिक्टर स्केल पर 7.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। अमरीकी जिओलॉजिकल सर्विस के अनुसार भूकंप का केन्द्र जमीन के 50 किलोमीटर नीचे था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई विभाग के अनुसार इसकी गहराई 98 किलोमीटर थी। भूकंप का केन्द्र कोकोपो से 13 किलोमीटर दक्षिण में था।

पापुआ न्यूगिनी के अलावा सोलोमन आईलैण्ड, इंडोनेशिया, वनाआतु, फिजी, फिलीपींस और आसपास के देशों में भी सुनामी की आशंका जताई गई है। चेतावनी के अनुसार पापुआ न्यूगिनी की 300 किमी लंबी समुद्री सीमा पर 0.3 से एक मीटर ऊंची लहरें दर्ज की जा सकती है।

भूकंप के बाद ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है। हाल ही में 29 मार्च को भी कोकोपो के दक्षिण-पूर्व में 7.5 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया था। इसके बाद 30 अप्रेल को 6.7 और उसके अगले दिन 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो