scriptतुर्की : शादी समारोह के दौरान बम धमाका, 30 की मौत, 94 जख्मी | Turkey wedding blast: 30 dead and 90 hurt in Gaziantep | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

तुर्की : शादी समारोह के दौरान बम धमाका, 30 की मौत, 94 जख्मी

तुर्की के गाजियनटेप शहर में हुए एक बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 94 लोग इस धमाके में घायल हुए हैं

Aug 21, 2016 / 01:08 pm

भूप सिंह

Turkey wedding blast

Turkey wedding blast

अंकारा। तुर्की के गाजियनटेप शहर में हुए एक बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 94 लोग इस धमाके में घायल हुए हैं। यह धमाका एक शादी के कार्यक्रम के दौरान हुआ।



तुर्की सरकार ने इस हमले को आतंकी हमला करार देते हुए कहा कि इसे आत्मघाती हमलावरों द्वारा अंजाम दिया है। गाजियनटेप सीरिया के बॉर्डर से 64 किलोमीटर दूर है। इस इलाके में ज्यादातर लोग कुर्द समुदाय के हैं। इससे पहले मई माह में हुए एक आत्मघाती धमाके में भी दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।



सरकार को संदेह है कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ हो सकता है। तुर्की के उप प्रधानमंत्री मेहमत सिमसेक ने हमले को ‘बर्बतापूर्ण’ करार देते हुए कहा, ‘ईश्वर ने चाहा तो हम इससे उबर जाएंगे।’

Home / world / Miscellenous World / तुर्की : शादी समारोह के दौरान बम धमाका, 30 की मौत, 94 जख्मी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो