scriptTwitter ने बंद किए आतंक का प्रचार करने वाले साढ़े 3 लाख अकाउंट | Twitter suspends 360000 user accounts to spread terrorism and violence | Patrika News

Twitter ने बंद किए आतंक का प्रचार करने वाले साढ़े 3 लाख अकाउंट

Published: Aug 20, 2016 09:53:00 am

Twitter ने हिंसक चरमपंथ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 6 महीनों में 2 लाख 35 हजार अकाउंट्स बंद कर दिए हैं

Twitter

Twitter

न्यूयार्क। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter ने हिंसक चरमपंथ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 6 महीनों में 2 लाख 35 हजार अकाउंट्स बंद कर दिए हैं। गत वर्ष भी ट्वीटर ने चरमपंथ को बढ़ावा देने वाले सवा लाख यूजर अकाउंट सस्पेंड किए थे। इस तरह 2015 से लेकर अब तक ट्वीटर ने कुल 3 लाख 60 हजार अकाउंट्स को आतंकवाद से जुड़ी सामग्री को प्रमोक करने पर बंद किए हैं।

ट्वीटर ने एक सूचना जारी कर इन अकाउंट्स को बंद करने की जानकारी दी। ट्वीटर ने कहा कि वह हरसंभव प्रयास में लगा हुआ है कि उसके प्लेटफॉर्म के जरिए कोई भी आतंकी या हिंसक संदेश न फैलाए जा सके। ट्विटर ने An update on our efforts to combat violent extremism शीर्षक वाली ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, ‘हम आतंकवादी घटनाओं की निंदा करते हैं। हमारे प्लैटफॉर्म को कोई भी शख्स हिंसा या आतंकवाद के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल न कर पाए, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।’

https://twitter.com/intelwire/status/744273842193989638



इसी वर्ष फरवरी में ट्विटर ने जानकारी दी थी कि 2015 के मध्य से लेकर उसने 1,25,000 अकाउंट्स को हिंसक धमकियों और आतंकवाद के प्रमोशन से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने पर बंद किया था।

https://twitter.com/policy/status/695702903269363712



ट्वीटर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर चरमपंथी कॉन्टेंट की पहचान कर उनमें शामिल अकाउंट्स को तुंरत बंद किया जा रहा है। साथ ही भविष्य में ऐसे लोग दुबारा न जुड़ पाएं इसके लिए भी ऐहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो