scriptउत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध लगाने पर सहमत हुए अमरीका और चीन | US, China agree on draft North Korea sanctions resolution at UN: envoys | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध लगाने पर सहमत हुए अमरीका और चीन

उत्तर कोरिया की ओर से गत छह जनवरी को किए गए परमाणु परीक्षण के बाद से ही
दोनों देश उनके खिलाफ प्रतिबंध के लिए सहमति बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे

Feb 25, 2016 / 10:09 am

Rakesh Mishra

North Korean leader Kim Jong

North Korean leader Kim Jong

संयुक्त राष्ट्र। उत्तर कोरिया की ओर से किए गए हालिया परमाणु परीक्षण के बाद उस पर प्रतिबंद्ध लगाने के लिए अमरीका और चीन संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लाने पर सहमत हो गए हैं। सुरक्षा परिषद के दो राजनयिकों ने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के मुद्दे पर चीन अमरीका के बीच सहमति बन गई है और जल्द ही यह मुद्दा सुरक्षा परिषद के समक्ष लाया जाएगा।

उत्तर कोरिया की ओर से गत छह जनवरी को किए गए परमाणु परीक्षण के बाद से ही दोनों देश उनके खिलाफ प्रतिबंध के लिए सहमति बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे। सुरक्षा परिषद के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि यह एक ठोस, लंबा, संपूर्ण मसौदा … मुझे आशा है कि आने वाले दिनों में इसे अपनाया जाएगा। दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर असहमति थी जिसेे सुलझा लिया गया है।

Home / world / Miscellenous World / उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध लगाने पर सहमत हुए अमरीका और चीन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो