scriptवेनेजुएला : बिजली बचाने के लिए घड़ी आगे बढ़ाई जाएगी | Venezuela to forward clock to save power | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

वेनेजुएला : बिजली बचाने के लिए घड़ी आगे बढ़ाई जाएगी

देश के टाइमकीपिंग इंस्टीट्यूशन्स के प्रमुख जीजस एसकैलोना ने कहा कि इस
समय परिवर्तन को शेयर बाजारों, उड़ानों और जहाजों को कम से कम प्रभावित
करने वाले उद्देश्य के साथ चुना गया है

May 03, 2016 / 06:34 pm

जमील खान

Power Crisis

Power Crisis

कराकास। वेनेजुएला सरकार ने रविवार को घोषणा की है कि बिजली बचाने के लिए देश की घड़ी को आधा घंटा आगे बढ़ाया जाएगा, क्योंकि सूखे के कारण जलविद्युत परियोजनाओं के बांध सूखने शुरू हो गए हैं। उप राष्ट्रपति जॉर्ज एरेजा ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में शनिवार रात कहा कि सभी दूरसंचार, आईटी और बैंक कंपनियों ने इस परिवर्तन को लागू कर लिया है।

देश के टाइमकीपिंग इंस्टीट्यूशन्स के प्रमुख जीजस एसकैलोना ने कहा कि इस समय परिवर्तन को शेयर बाजारों, उड़ानों और जहाजों को कम से कम प्रभावित करने वाले उद्देश्य के साथ चुना गया है। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने पहली बार इसकी घोषणा 14 अप्रेल को थी।

अप्रेल की शुरुआत से ही मादुरो ने गुरी बांध को सूखने से बचाने के लिए कई कदम उठाए थे, जो वेनेजुएला की बिजली आपूर्ति में सर्वाधिक योगदान करने वाले बोलिवर पनबिजली संयंत्र को पानी मुहैया कराता है। विद्युत ऊर्जा मंत्री लुइस मोत्ता डोमिनिगुइज ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि गुरी का जल स्तर अपने न्यूनतम बिंदु से मात्र 1.6 मीटर ऊपर है।

Home / world / Miscellenous World / वेनेजुएला : बिजली बचाने के लिए घड़ी आगे बढ़ाई जाएगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो