script

आपके मोबाइल में कितना नेटवर्क आ रहा है, ऐसे लगाएं पता

Published: Dec 29, 2015 04:09:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

इस तकनीक से आप अपने क्षेत्र के वॉयस, 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क कवरेज को देख सकते हैं 

Mobile network tracking

Mobile network tracking

नई दिल्ली। अब आपके क्षेत्र में कितना मोबाइल फोन नेटवर्क आ रहा है इसका पता महज कुछ ही सेकेंड्स में लगा सकते हैं। मोबाइल ऑपरेटर भारतीय एयरटेल ने नेटवर्क कवरेज का लाइव स्टेटस बताने के लिए एक वेबसाइट जारी की है। एयरटेल की यह वेबसाइट एयरटेल के 60 हजार करोड़ रूपए वाले प्रॉजेक्ट लीप का हिस्सा है। कंपनी का कहना है कि इस वेबसाइट के नतीजों के आधार पर आने वाले तीन सालों में नेटवर्क क्वालिटी सुधारी जाएगी।



एयरटेल ने नेटवर्क फ्रिक्वेंसी बताने वाली इस वेबसाइट अपनी मुख्य वेबसाइट से लिंक किया है। इसके तहत आप क्षेत्र के आ रहे वॉयस, 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क देख सकते हैं। भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल वि_ल ने कहा कि देश में कंपनी के बढ़ते आधारभूत ढ़ांचे की जानकारी देने के लिए यह वेबसाइट जारी की गई है।

गौरतलब है कि प्रोजेक्ट लीप के तहत एयरटेल ने इस साल में 70 हजार मोबाइल वेबसाइट साइट्स बनाने की योजना बनाई है। कंपनी का कहना है कि एयरटेल अगले तीन महीनो के अन्दर लगभग 230000 हाई स्पीड डेटा साइट्स को कनेक्ट करने जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो