scriptअल्काटेल का धमाका! मात्र 2 हजार रूपए में लॉन्च किया 4G स्मार्टफोन | alcatel streak launched as Cheapest 4G Smartphone | Patrika News

अल्काटेल का धमाका! मात्र 2 हजार रूपए में लॉन्च किया 4G स्मार्टफोन

Published: Aug 12, 2016 10:11:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

एंड्रॉयड 6.0 ओएस वाला यह सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है जिसमें 128 जीबी मेमोरी कार्ड लगता है

Alcatel streak

Alcatel streak

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी अल्काटेल ने अपना नया स्मार्टफोन स्ट्रीक लॉन्च किया है। कंपनी का यह वन-हैंड इस्तेमाल वाला स्मार्टफोन है। अल्काटेल स्ट्रीक की कीमत 29.99 डॉलर (लगभग 2000 रूपए) रखी गई है। एंड्रॉयड 6.0 पर काम करने वाला यह पहला इतना सस्ता 4जी स्मार्टफोन है। हालांकि फिलहाल इस हैंडसेट को अमरीका में लॉन्च किया गया है।

Alcatel streak
128 जीबी तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट
हालांकि Alcatel Streak एक बेहद सस्ता 4जी स्मार्टफोन है लेकिन इसमें दिए गए फीचर्स किसी प्रीमियम स्मार्टफोन से कम नहीं। कंपनी ने इस हैंडसेट में 4.5-इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्युशन 854 गुणा 480 पिक्सल वाला है। इसमें 1.1 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर स्नैपड्रेगन 210 210 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1 जीबी की पावरफुल रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 8जीबी की है। हालांकि, एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें 128 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगता है।
Alcatel streak

4जी कनेक्टिविटी और अच्छे कैमरे
अल्काटेल स्ट्रीक स्मार्टफोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस रियर कैमरा दिया गया है। जबकि इसमें आगे की तरफ 2 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। यह हैंडसेट 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह हैंडसेट 1780 एमएएच की बैटरी से लैस है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो