scriptलॉन्च से पहले लीक हुई आईफोन 6एस और 6एस प्लस की कीमत! | Apple iPhone 6S and 6S Plus price leaked ahead of launch | Patrika News

लॉन्च से पहले लीक हुई आईफोन 6एस और 6एस प्लस की कीमत!

Published: Sep 02, 2015 09:13:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

9 सितंबर को लॉन्च किए जा रहे हैं एपल आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस

iPhone

iPhone

नई दिल्ली। एपल कंपनी 9 सितंबर को बड़े इवेंट के तहत अपने नए स्मार्टफोन्स आईफोन 6एस तथा आईफोन 6एस प्लस लॉन्च करने जा रही है। लेकिन लॉन्च होने से पहले ही इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा हो चुका है। टेकटेस्टिक नाम की वेबसाइट ने इन दोनों हेंडसेट्स की कीमत के बारे में जानकारी दी है। वैबसाइट के मुताबिक iPhone 6S की शुरूआती कीमत 699 यूरो (लगभग 52000 रूपए) और iPhone 6S Plus की कीमत 799 यूरो (59500 रूपए) होगी।




16 जीबी वाले मॉडल की है कीमत
रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 6एस तथा आईफोन 6एस प्लस की लीक हुई यह कीमत 16जीबी मॉडल की है। हालांकि इससे पहले कहा जा रहा था कि इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के शुरूआती मॉडल में ही 32 जीबी मेमोरी आएगी।



लीक रिपोर्ट्स के अनुसार नए एपल आईफोन्स के फीचर्स
1. डिजाइन आईफोन 6 से मिलता-जुलता है
2. बेहद कम बेजल के साथ ज्यादा स्टाइल के लिए एज टू एज डिस्पले दिया गया है।
3. 4.7 और 5.5 इंच डिस्पले साइज के साथ फोर्स टच डिस्पले दिया गया है।
4 एपल के ए9 प्रोसेसर से लैस है।
5. 2 जीबी रैम लगी है।
6. डयूल लैंस कैमरा सेटअप के साथ 16 एमपी कैमरा पीछे की तरफ दिया गया है।
7. पहले से बेहतर टच आईडी बटन दिया गया है।
8. आईओएस9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो