scriptऐप्पल आईफोन 7 की कीमतें लीक, ये होंगी भारत, चीन में प्राइस | Apple iPhone 7 price in India and China | Patrika News

ऐप्पल आईफोन 7 की कीमतें लीक, ये होंगी भारत, चीन में प्राइस

Published: Aug 31, 2016 07:28:00 pm

ऐप्पल के नए आईफोन्स 7 की कीमतें इसके ऑफिशियल लांच से पहले
लीक हो गई हैं। इस फोन की लांचिंग 7 सितंबर को होनी
है।

iPhone 7

iPhone 7

नई दिल्ली। ऐप्पल के नए आईफोन्स 7 के वेरिएंट्स और कीमतें इसके ऑफिशियल लांच से पहले लीक हो गई हैं। बता दें कि ऐप्पल के इस नए फोन की लांचिंग 7 सितंबर को होनी है। ऐप्पल आईफोन 6 के बाद आईफोन 7 लांच के लिए तैयार है। इस फोन को दो वेरिएंट्स आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के रूप में लांच किया जाएगा। एक पॉपुलर गैजेट्स साइट के मुताबिक चीन में इस फोन की कीमतें क्या होंगी इसका खुलासा हो गया है।




आईफोन 7 की चीन और भारत में कीमतें
आईफोन 7 32 जीबी- 5288 सीएनवाई (भारत में करीब 53000 रुपए)
आईफोन 7 128 जीबी- 6088 सीएनवाई (भारत में करीब 61000 रुपए)
आईफोन 7 256 जीबी- 7088 सीएनवाई (भारत में करीब 71000 रुपए)

आईफोन 7 प्लस की चीन और भारत में कीमतें
आईफोन 7 प्लस 32 जीबी- 6088 सीएनवाई (भारत में करीब 61000 रुपए)
आईफोन 7 प्लस 128 जीबी- 6888 सीएनवाई (भारत में करीब 69000 रुपए)
आईफोन 7 प्लस 256 जीबी- 7888 सीएनवाई (भारत में करीब 79000 रुपए)



भारत में इंपोर्ट ड्यूटी और अन्य खर्चों को जोड़कर देखा जाए तो आईफोन 7 की कीमतें उपर बताए गई कीमतों से कहीं ज्यादा हो सकती हैं। हालांकि ऐप्पल ने आईफोन 7 की कीमतों को लेकर कोई घोषणा अभी तक नहीं की है। कंपनी ने 7 सितंबर के एक इवेंट के इनवाइट भेजे हैं, जिसमें आईफोन 7 को पेश किया जाएगा। इस इवेंट में नई एपल वॉच भी लॉन्च की जा सकती है। एपल आईफोन 7 की बिक्री सितंबर महीने में ही शुरू की जा सकती है।

स्लिम होगा आईफोन 7
अब तक आईफोन 7 के फीचर्स को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। माना जा रहा है कि इसमें 3.5एमएम जैक नहीं होगा। इसकी जगह लाइटनिंग कनेक्टर के जरिए ऑडियो आउटपुट मिलेगी। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि यह आईफोन 6एस से ज्यादा स्लिम हो सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो