scriptभारत में 7 अक्टूबर से मिलेगा एपल आईफोन 7, लेने से पहले जानें ये 10 खास बातें | Apple iPhone 7 Top 10 features and specifications | Patrika News

भारत में 7 अक्टूबर से मिलेगा एपल आईफोन 7, लेने से पहले जानें ये 10 खास बातें

Published: Sep 08, 2016 09:30:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

एपल आईफोन 7 की  भारत में 9 सितंबर से प्री-बुकिंग शुरू होगी

Apple iPhone 7

Apple iPhone 7

नई दिल्ली। एपल ने अपना आईफोन 7 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसका बड़ी स्क्रीन वाल वर्जन आईफोन 7 प्लस भी लॉन्च किया है। यह एपल का अब तक का सबसे पावरफुल आईफोन है जिसमें फीचर्स से लेकर हार्डवेयर तक सभी अत्याधुनिक दिए गए हैं। कंपनी ने फिलहाल Apple iPhone 7 को अमरीका में लॉन्च किया है। भारत में इसकी 9 सितंबर से प्री-बुकिंग शुरू होगी और 7 अक्टूबर डिलिवरी शुरू होगी। अमरीका में आईफोन 7 की कीमत 43 हजार 132 रूपए और Apple iPhone 7 Plus की कीमत लगभग 49 हजार 779 रूपए रखी गई है। यह कीमत आईफोन 6एस की शुरूआती कीमत से करीब 6600 रूपए कम हैं। हालांकि भारत में इन दोनों नए आईफोन्स की कीमत अमरीका से अलग होगी। माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत लगभग 60 हजार रूपए से शुरू होगी।

Apple iPhone 7 Plus

आईफोन 7 और 7 प्लस की 10 खास बातें-
1. 7वीं जनरेशन का आईफोन है जिसमें ग्लास और मेटल बॉडी गई तथा सबसे फास्ट प्रोसेसर लगाया गया है।
2. यह आईफोन 6एस की तुलना में 40 गुणा फास्ट तथा ऑरिजनल आईफोन से 120 से 240 गुना तेज है।
3. आईफोन 7 प्लस में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल लैंस कैमरा दिया गया है जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले सबसे बेहतरीन है और DSLR Camera जैसी क्वालिटी वाला है। इन दोनों ही हैंडसेट्स में 7 एमपी फ्रंट कैमरा दिय गया है।
4. पहली बार आईफोन 7 में स्पीकर्स को और बेहतर बनाते हुए स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
5. आईफोन 7 में होम बटन भी पूरी तरह से बदल दिया गया है। अब एपल के टैप्टिक इंजन की तकनीक पर चलेगा। इसका मतलब यह है कि यूजर को इसे क्लिक करने की बजाए जोर से प्रेस करना होगा।
6. एपल आईफोन 7 तथा 7 प्लस को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया है। पिछले आईफोन के मुकाबले दमदार बैटरी दी गई है। आईफोन 7 की बैटरी आईफोन 6एस के मुकाबले दो घंटे ज्यादा चलेगी
7. ब्लैक थीम में नए डिजाइन वाले आईफोन दो नए कलर– मैट ब्लैक और जेट ग्लॉसी ब्लैक में उतारे गए हैं। इसके अलावा पहले के तीन कलर गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड भी हैं। इसका मतलब आईफोन 7 कुल 5 कलर्स में मिलेगा जिसमें ब्लैक सबसे दमदार बताया गया है।
8. आईफोन 7 को 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वेरियंट में लाया गया है।
9. आईफोन 7 और 7एस में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। इसकी जगह एक कनेक्टर दिया जाएगा जिसके जरिए आईफोन का हेडफोन लगा सकते हैं। नए वर्जन में ऑडियो के लिए लाइटिंग पोर्ट का यूज किया गया है।
10. दोनों ही आईफोन्स में ए10 फ्यूजन चिपसेट दिया गया है तथा लेटेस्ट ओएस आईओएस10 पर काम करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो