scriptदुनिया का पहला 4जीबी रैम वाला फोन भारत में हुआ लॉन्च | Asus ZenFone 2 with 4GB RAM launched in India | Patrika News
मोबाइल

दुनिया का पहला 4जीबी रैम वाला फोन भारत में हुआ लॉन्च

एसुस जेनफोन 2 नाम से आए इस स्मार्टफोन को चार वेरियंट्स में उतारा गया है

Apr 24, 2015 / 10:07 am

Anil Kumar

Asus Zenfone 2

Asus Zenfone 2

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली ताइवानी कंपनी एसुस ने दुनिया का पहला 4जीबी रैम वाला स्मार्टफोन जेनफोन 2 भारत में भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन के चार वेरियंट लॉन्च किए है। एसुस जेनफोन 2 की शुरूआती कीमत 12999 रूपए रखी गई है।



एसुस जेनफोन 2 के वेरियंट्स
– Asus Zenfone2 64 GB – Rs. 22999
– Asus Zenfone2 32 GB – Rs. 19999
– Asus Zenfone2 16 GB – Rs. 14999
– Asus Zenfone2 16 GB 2GB RAM – Rs. 12999

एसुस जेनफोन 2 के खास फीचर
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन 403 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ दी है। इसमें 2.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर 64 बिट प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। इसमें 13 एमपी कैमरा डयूलटोन एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा 5 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। एसुस जेनफोन 2 स्मार्टफोन 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Home / Gadgets / Mobile / दुनिया का पहला 4जीबी रैम वाला फोन भारत में हुआ लॉन्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो