scriptसेल्कन का धमाका! 4800 रूपए में उतारा Moto E की टक्कर का फोन | Celkon Milennia Q450 with 5 MP Camera launched | Patrika News

सेल्कन का धमाका! 4800 रूपए में उतारा Moto E की टक्कर का फोन

Published: Mar 27, 2015 09:25:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

सेल्कन का यह 3जी स्मार्टफोन आगे और पीछे की तरफ शानदार कैमरों से लैस है

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Celkon ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Celkon Milennia Q450 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 4799 रूपए रूपए की कीमत में उतारा है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि कम कीमत होने के बावजूद इसमें जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। अपने सेगमेंट में यह मोटो ई तथा गूगल एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स को चुनौति पेश करने वाला है।

बड़ी डिस्पले स्क्रीन और दो कैमरे-
सेल्कन मिलेनिया क्यू450 दो सिम सपोर्ट करने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड किटकैट 4.4 ओएस पर काम करता है। इसमें 4.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन लगी है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा 2 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिय गया है।

3जी कनेक्टिविटी और पावरफुल प्रोसेसेर-
सेल्कन का नया 3जी स्मार्टफोन है जो 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। यह 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। इसमें वाय-फाय, माइक्रोयूएसबी, ब्लूटुथ जैसे कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन 1800 एमएएच की बैटरी से लैस है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो