script

CES 2016: लॉन्च हुआ 100 जीबी स्पेस वाला स्मार्टफोन

Published: Jan 08, 2016 10:27:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

इस फोन को एपल, एंड्रॉयड और एचटीसी के पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर बनाया है

nextbit robin

nextbit robin

नई दिल्ली। लॉस वेगास में चल रही सीईएस 2016 के दौरान क्लाउड बेस्ड स्मार्टफोन नेक्सटबिट रॉबिन को लॉन्च किया गया है। यह फोन फरवरी से मिलना शुरू होगा। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान इस फोन चीफ डिजाइनर स्कॉड क्रोयल ने इसके 16 फरवरी से शिपमेंट का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि Nextbit Robin फोन को डवलप कराने के लिए कंपनी ने क्राउडफंडिंग वेबसाइट किकस्टार्टर से फंड जुटाया था। फंड देने वाले पहले 1,000 कस्टमर्स को इसे 16 फरवरी को ही भेज दिया जाएगा। दूसरे कस्टमर्स के लिए इसकी शिपिंग फरवरी के अंत में होगी।


पूरी तरह क्लाइड बेस्ड
इस फोन को एपल, एंड्रॉयड और एचटीसी के पूर्व कर्मचारियों ने मिलकर बनाया है, जो आम स्मार्टफोन से अलग है। इस स्मार्टफोन में दूसरे स्मार्टफोन की तरह आपको स्टोरेज की समस्या नहीं होगी, क्योंकि इसे पूरी तरह क्लाइड बेस्ड बनाया गया है। यूजर्स का तमाम डेटा सीधे क्लाउड पर सेव होगा।

100 जीबी क्लाउड स्पेस फ्री
कंपनी कस्टमर्स को ऑटोमैटिक अपलोडिंग की सुविधा के साथ 100 जीबी का क्लाउड स्पेस भी देगी। जैसे ही आपका मोबाइल वाईफाई से कनेक्ट होगा, आपके मोबाइल का तमाम डेटा आपके प्राइवेट क्लाउड स्पेस में स्टोर हो जाएगा। इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

पहले 1000 ग्राहकों को मिलेगा सस्ता
नेक्सटबिट रॉबिन को क्राउडफंडिंग वेबसाइट किक्स्टार्टर के जरिए कुछ शर्तों के साथ खरीदा जा सकता है। पहले 1000 ग्राहकों को यह फोन 349 डॉलर (23091 रूपए) में अगले एक महीने में मिलेगा। कंपनी के मुताबिक जनवरी 2016 से इस स्मार्टफोन को रिटेल शॉप में बेचा जाएगा जहां इसकी कीमत लगभग 26,400 रूपए होगी।

नेक्सटबिट रॉबिन स्मार्टफोन के खास फीचर्स
– 5.2 इंच फुल एचडी (1920x1080P)
– क्वॉलकॉम हेक्साकोर स्नैपड्रेगन 808
– 3जीबी रैम
– 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे
– 32 जीबी इंटरनल, 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज
– 3जी, 4जी और वाई-फाई कनेक्टिविटी
– 2860 एमएएच बैटरी
– एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो