scriptधांसू स्मार्टफोन्स के साथ भारत आई चीन की कूलपेड | Coolpad Dazen X7 and Dazen 1 launched in India | Patrika News
मोबाइल

धांसू स्मार्टफोन्स के साथ भारत आई चीन की कूलपेड

कूलपेड ने दाजेन सीरीज के धांसू फीचर्स वाले दो 4जी स्माटफोन्स किए हैं लॉन्च

May 29, 2015 / 08:54 am

Anil Kumar

Coolpad Dazen

Coolpad Dazen

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी कूलपेड ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। कंपनी भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इनमें कूलपेड दाजेन एक्स7 तथा कूलपेड दाजेन1 शामिल है। ये दोनों ही स्मार्टफोन जियाओमी, जिओनी तथा माइक्रोमैक्स और इंटेक्स जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को चुनौति पेश करने वाले हैं।

Coolpad Dazen X7 के फीचर्स
इस स्मार्टफोन की कीमत 17999 रूपए रखी गई है। इस मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसमें 5.2 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 13एमपी मैन कैमरा, 8एमपी फ्रंट कैमरा, ऑक्टाकोर 1.7 गीगाहर्त्ज प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16जीबी मैमोरी तथा 2700 एमएएच की बैटरी तथा 4जी कनेक्टिविटी दिए गए हैं।

Coolpad Dazen 1 के फीचर्स
इस स्मार्टफोन की कीमत 6999 रूपए है। इसमें 5.0 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 2जीबी रैम, 8जीबी मैमोरी, 8 एमपी मैन कैमरा, 5 एमपी फ्रंट कैमरा, 2500 एमएएच की बैटरी तथा 4जी कनेक्टिविटी दिए गए है।

20 लाख फोन बेचने का लक्ष्य
कूलपेड ने भारत में असेंबली इकाई और अनुसंधान एवं विकास केंद्र भी स्थापित करने की घोषणा की है। इसके अलावा तेजी से बढ़ते भारतीय स्मार्टफोन बाजार का फायदा उठाने के लिए कंपनी ने 20 लाख फोन एक साल में बेचने का लक्ष्य रखा है।

Home / Gadgets / Mobile / धांसू स्मार्टफोन्स के साथ भारत आई चीन की कूलपेड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो