scriptसावधान! आपके फोन का मदरबोर्ड उड़ा सकती है ये नई एरर | Error 53 can damage your apple iPhone | Patrika News
मोबाइल

सावधान! आपके फोन का मदरबोर्ड उड़ा सकती है ये नई एरर

आजकल कई आईफोन यूजर एरर 53 का सामना कर रहे हैं जो बहुत ही खतरनाक है

Feb 08, 2016 / 09:50 am

Anil Kumar

error 53

error 53

नई दिल्ली। एपल आईफोन का प्रयोग करने वालों के लिए एक बुरी खबर है जो उन्हें परेशान कर सकती है। आजकल एपल आईफोन यूजर्स एरर 53 का सामना कर रहे है जो एक बड़ी समस्या है। यह एरर आईफोन को पूरी तरह बंद कर देता है। इतना ही नहीं बल्कि यह एरर इतनी खतरनाक है कि अगर आप अपने फोन को रिपेयर भी करवाएंगे तब भी इस समस्या का हल नहीं निकलेगा।

इसलिए आती है एरर 53
यह एरर टच आई डी में समस्या आने से घटित होता है और एक ऐसी समस्या है जिसके चलते आपको नया आईफोन ही खरीदना पड़ेगा। आईफोन में Error 53 कोई नई बात नहीं है, इस एरर के आने का मतलब है कि आपका आईफोन खत्म होने वाला है।


एरर 53 का ये है मतलब
एरर 53 आने के कारण आपके आईफोन का होम बटन ओरिजनली मदरबोर्ड के साथ कनैक्टिड नहीं, फोन की टच आईडी रिबन केबल डैमेज या मदरबोरड के साथ कनेक्ट नहीं होती। ऐसे इस एरर सामना करना पड़ सकता है। 

ये है बचाव
आईफोन में एरर53 के आने के बाद उसें किसी और जगह पर रिपेयर करवाने की बजाए सीधे ही एपल स्टोर में ले जाएं और कोशिश करें की कंपनी आपके हैंडसेट को रिप्लेस कर दें। इसके अलावा इस एरर से बचने कोई और तरीका नहीं।

Home / Gadgets / Mobile / सावधान! आपके फोन का मदरबोर्ड उड़ा सकती है ये नई एरर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो