scriptफेसबुक पर अब टाइप नहीं, बोल कर ही कर सकते हैं सभी काम | Facebook M virtual assistant launched | Patrika News
मोबाइल

फेसबुक पर अब टाइप नहीं, बोल कर ही कर सकते हैं सभी काम

फेसबुक अब वर्चुअल असिस्टेंट एम लेकर आ रही है जिसके तहत आप बोलकर ही सारे काम कर सकते हैं

Aug 28, 2015 / 10:10 am

Anil Kumar

Facebook M

Facebook M

नई दिल्ली। फेसबुक यूजर्स के लिए यह खुशखबरी है कि उन्हें अब कुछ भी टाइप नहीं करना पड़ेगा, बल्कि वॉयस कमांड देकर ही सबकुछ किया जा सकता है। फेसबुक अब “एम” नाम से अपना वर्चुअल असिस्टेंट लेकर आई है जो आपको वॉयस कमांड के तहत इस वेबसाइट पर सभी काम करने की सुविधा देता है। यह गूगल नाउ, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्टाना तथा एपल सीरी की तरह की सर्विस है, जो आपके पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करेगा।




दिए गए टास्क भी करेगा पूरे
Facebook M वर्चुअल असिस्टेंट की एक और खास बात ये है कि न सिर्फ वॉयस कमांड के आधार पर काम करने की सुविधा देता है, बल्कि इसें दिए गए टास्क भी पूरे करता है। कंपनी के मुताबिक यह यह सॉफ्टवेयर फेसबुक की बड़े स्केल की सर्विस बनाने की तरफ बढ़ रहा एक नया कदम है।





ये काम भी करेगा
फेसबुक एम न सिर्फ वॉयस कमांड के तहत काम करता है, बल्कि यह सामान खरीदने, प्रियजनों को गिफ्ट भेजने, यात्रा की तैयारी करने, अपॉइंटमेंट मैनेज करने जैसे कई सारे काम भी करेगा।





सब से अलग है फेसबुक एम
फेसबुक के मुताबिक “वर्चुअल असिस्टेंट एम” बाजार में मौजूद अन्य एआई सर्विसेज से अलग है। इसकी टक्कर गूगल नाउ, एपल सीरी तथा माइक्रोसॉफ्ट कॉर्टाना से होने वाली है।

Remove your mobile number from Facebook, urgently

Home / Gadgets / Mobile / फेसबुक पर अब टाइप नहीं, बोल कर ही कर सकते हैं सभी काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो