scriptब्रिटिश कंपनी का धमाल! 2999 रू में उतारा 5 एमपी कैमरे वाला फोन | Fly launches Qik, Quk Plus and Snap Android smartphones in India | Patrika News

ब्रिटिश कंपनी का धमाल! 2999 रू में उतारा 5 एमपी कैमरे वाला फोन

Published: Feb 26, 2015 04:26:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

रूस में पॉपुलर हो चुके ब्रिटिश ब्रांड Fly ने भारत में उतारे हैं बेहद सस्ती कीमत में तीन जबरदस्त स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी फ्लाई ने भारत एकबार फिर से सस्ते और शानदार स्मार्टफोन्स के साथ दस्तक दी है। कंपनी ने एकसाथ तीन बजट स्मार्टफोन्स- Qik+, Qik और Snap लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत 2999 रूपए से 6999 रूपए के बीच में हैं। ये तीनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 4.2.2 ओएस पर काम करते हैं। फ्लाई कंपनी रूस में एक पॉपुलर ब्रांड है।

Fly Snap के खास फीचर-
यह इस सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 2999 रू पए रखी गई है। इसमें 4 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी, 512 एमबी रैम और 1500 एमएएच की बैटरी दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात सस्ती कीमत के बावजूद इसका 5 मेगापिक्सल मैन कैमरे के साथ आना है। इसमें 2 एमपी कैमरा आगे की तरफ लगा है।

Fly Qik में क्या खास है-
यह इस सीरीज का मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसे 5999 रूपए की कीमत में उतारा गया है। यह स्मार्टफोन गूगल एंड्रॉयड वन, मोटोरोला मोटो ई तथा जियाओमी रेडमी 1एस जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देने वाला है। इसमें 4.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 1.7 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 8जीबी इंटरनल मेमोरी, 1जीबी रैम, 8 एमपी मैन कैमरा, 5 एमपी फ्रंट कैमरा तथा 2000 एमएएच की बैटरी दिए गए हैं।

सबसे जबरदस्त है Fly Qik+
यह इस सीरीज का सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन है जिसे 6999 रूपए की कीमत में उतारा गया है। इस हेंडसेट में 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 1.7 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल कैमरे पीछे तथा 5 एमपी कै मरा आगे की तरफ दिया गया है। इसमें 2200 एमएएच की बैटरी लगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो