scriptजिओनी ने लॉन्च किया मैराथन एम5 लाइट, 39 दिन चलेगी बैटरी | Gionee marathon m5 lite launched with 4000 mah battery | Patrika News

जिओनी ने लॉन्च किया मैराथन एम5 लाइट, 39 दिन चलेगी बैटरी

Published: Jan 08, 2016 09:16:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

जिओनी मैराथन एम5 लाइट स्मार्टफोन में दी गई है 4000 एमएएच की बैटरी

Gionee Marathon M5 Lite

Gionee Marathon M5 Lite

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनी जिओनी ने भारत में अपना बेस्ट बैटरी बैकअप वाला फोन एम5 लाइट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 12,999 रूपए रखी गई है। इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। फिलहाल भारत में इसका गोल्ड कलर वेरिएंट ही उपलब्ध होगा। इसमें 4000 एमएच पावर की बैटरी है जो 39 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है।


ये हैं फोन की खासियत
मैराथन सीरीज के बाकी हैंडसेट की तरह जिओनी मैराथन एम5 लाइट की सबसे खास बात इसकी बैटरी है। हैंडसेट में कंपनी ने 4000 एमएएच पावर की लिथियम-पॉलीमर बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि यह 40 घंटे तक का टॉक टाइम और 68 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है। नॉर्मल इस्तेमाल पर इसके 3 दिन तक चलने और 39 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। इस हैंडसेट से दूसरे स्मार्टफोन को भी चार्ज किया जा सकता है।

जिओनी मैराथन एम5 लाइट के खास फीचर्स
– 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन
– 1.3 गीगाहर्त्ज 64 बिट क्वॉडकोर प्रोसेसर 
– 1 जीबी रैम्म
– 8 एमपी रीयर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा
– 16 जीबी
– एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित 3.0 ओएस
– डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय 4जी
– 128 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो