scriptGionee ने भारत में उतारा अल्ट्रास्लिम 4जी स्मार्टफोन S6 | Gionee S6 with 4G and VOLTE technology launched | Patrika News

Gionee ने भारत में उतारा अल्ट्रास्लिम 4जी स्मार्टफोन S6

Published: Feb 10, 2016 08:33:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

जियोनी का यह 4जी और वीओएलटीई तकनीक वाला अत्याधुनिक स्मार्टफोन है

Gionee S6

Gionee S6

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी जियोनी ने नया 4जी और वीओएलटीई समर्थित अत्याधुनिक स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को जियोनी एस6 नाम से उतारा है। इस फोन की कीमत 19999 रूपए रखी गई है। कंपनी के मुताबिक अल्ट्रास्लिम डिजायन वाला यह स्मार्टफोन 4जी एलईटी और वीओएलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

3जीबी रैम से लैस
जियोनी एस6 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज 64 बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जबकि इसमें 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।


बड़ी डिस्पले स्क्रन और बैटरी
जियोनी के इस फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इस फोन में 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह 3150 एमएएच की बैटरी से लैस है। इस फोन को ऑनलाइन मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो