script10000 रूपए कम हुई गूगल के इस हिट फोन की कीमत | Google Nexus 6 price down by Rs 10000 | Patrika News
मोबाइल

10000 रूपए कम हुई गूगल के इस हिट फोन की कीमत

गूगल नेक्सस 6 के 32 जीबी और 64 जीबी मॉडल्स की कीमतों हुई है भारी कटौति, साथ में
आकर्षक ऑफर भी

Jul 04, 2015 / 12:54 pm

Anil Kumar

Google Nexus 6

Google Nexus 6

नई दिल्ली। गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन नेक्सस 6 की कीमतों में भारी कटौति हो चुकी है। इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत अब 34,999 रूपए रह गई है। इस फोन के दोनों वेरियंट्स की कीमतों में कटौति की गई है।



यह भी पढ़ें
वनप्लस का धमाका! मात्र 99 रूपए में उतारा VR हेडसेट




10000 रूपए की हुई कटौति
Google Nexus 6 स्मार्टफोन के 32 जीबी वेरियंट को 44,999 रूपए की कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे 34,999 रूपए की कीमत में फि्लपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा 64 जीबी वेरियंट को 49,999 रूपए में उतारा गया था, लेकिन इसे अब 39,999 रूपए में बेचा जा रहा है।



यह भी पढ़ें
10000 एमएएच बैटरी! चीनी कंपनी लेकर आई ये जबरदस्त फोन



आकर्षक ऑफर भी
फि्लपकार्ट पर गूगल नेक्सस 6 के दोनों वेरियंट्स के लिए अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत इस फोन की कीमत 5000 रूपए तक और कम की जा सकती है। इस ऑफर के बाद दोनों ही वेरियंट्स की कीमतें क्रमश: 29,999 रूनए और 34,999 रूपए रह जाएंगी। हालांकि गूगल स्टोर पर अभी भी इन दोनों स्मार्टफोन्स को लॉन्च प्राइस पर ही बेचा जा रहा है।



यह भी पढ़ें
अन्य गैजेट्स को भी कंट्रोल करेगा ये Panasonic Smartphone



गूगल नेक्सस 6 के खास फीचर्स
– 6 इंच की क्यूएचडी (1440*2560 पिक्सल) डिस्पले स्क्रीन
– इसमें 2.7 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर स्नैपड्रेगन 805 प्रोसेसर
– 3 जीबी रैम
– एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम
– 13 मेगापिक्सल मैन कैमरा
– 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
– 3220 एमएएच की बैटरी

Home / Gadgets / Mobile / 10000 रूपए कम हुई गूगल के इस हिट फोन की कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो