scriptगूगल ला रहा दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन- Pixel 2 | Google Pixel 2 with fastest processor Snapdragon 836 coming soon | Patrika News

गूगल ला रहा दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन- Pixel 2

Published: Jul 27, 2017 04:21:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Google Pixel 2 स्मार्टफोन में होगा अब तक सबसे तेज प्रोसेसर

google pixel 2

google pixel 2

नई दिल्ली। मशहूर टेक कंपनी Google अब दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन Pixel 2 लेकर आ रही है। खबर है कि Google Pixel 2 की सबसे खास बात इसमें मौजूद प्रोसेसर होगा। यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 836 प्रोसेसर पर काम करेगा जो दुनिया का पहला सबसे फास्ट प्रोसेसर है। ऐसे में इस गूगल स्मार्टफोन की पावर और प्रोसेसिंग बेहद शानदार रहने वाली है।



इनसे भी फास्ट होगा
आपको बता दें कि फिलहाल OnePlus 5 और Samsung galaxy S8 और गैलेक्सी S8 Plus ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जिनमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। वहीं, गूगल के ही पहले वाले स्मार्टफोन्स में स्नेपड्रैगन 820 और स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर सबसे पहले दिए गए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि क्वॉलकॉम का आने वाला सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 836 प्रोसेसर भी सबसे पहले गूगल Pixel 2 में ही देखने को मिलेगा।


यह भी पढ़ें
रिलायंस जिओ 4G की टक्कर में एयरटेल का धांसू प्लान, अब रोज मिलेगा 3जीबी डेटा



Quad HD bezel less डिस्प्ले
आपको बता दें कि फिलहाल क्वालकॉम ने अभी यह साफ नहीं किया है उसका स्नैपड्रैगन 836 ऑफिशियली तौर पर कब लॉन्च हो रहा है, लेकिन इसका सबसे पहले गूगल पिक्सल 2 में ही आना पक्का माना जा रहा है। Pixel 2 में 5.99 इंच की Quad HD bezel less डिस्प्ले स्क्रीन होगी। इसके अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी होगी और इसें इस साल अक्टूबर अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो