scriptएचटीसी ने उतारा अनोखी खूबियों वाला “वन मेन” स्मार्टफोन | HTC One Maine released in India | Patrika News
मोबाइल

एचटीसी ने उतारा अनोखी खूबियों वाला “वन मेन” स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन में चल रहे म्यूजिक और मूवी को चला सकते हैं होम सिस्टम में

Jun 29, 2015 / 09:01 am

Anil Kumar

HTC One Maine

HTC One Maine

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी एचटीसी इस बार म्यूजिक स्मार्टफोन लवर्स के लिए अनोखा फोन लेकर आई है। कंपनी ने इस फोन को वन मेन नाम से उतारा है। इसमें जबरदस्त प्रोसेसर और रैम के साथ-साथ एचटीसी कनेक्ट सिस्टम दिया है। इस सिस्टम के तहत इस फोन में चलने वाले म्यूजिक और मूवीज को आप अपने होम सिस्टम में चला सकते हैं। माना जा रहा है जल्द ही यह 40500 रूपए से कम की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

शानदार म्यूजिक स्मार्टफोन
HTC One Maine स्मार्टफोन में एचटीसी कनेक्ट तकनीक दी गई है जिसके तहत इसमें चलने वाले म्यूजिक और मूवीज को आप अपने होम सिस्टम में चला सकते हैं। इसके अलावा इमसें एचटीसी बूमसाउंड के साथ डॉल्बी ऑडियो सराउंड दिया गया है। इस फीचर्स के तहत इसमें म्यूजिक साउंड जबरदस्त आवाज और शानदार क्वालिटी के साथ चलता है। म्यूजिक तकनीक के मामले में यह हाल ही में लॉन्च हुए एलजी बैंड प्ले से टक्कर लेने वाला है।


























जबरदस्त परफोर्मेश
एचटीसी के इस नए स्मार्टफोन में 64 बिट, 2.2 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम तथा 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें 2 टेराबाइट का मेमोरी कार्ड लगता है।।

HTC One Maine2
























कैमरा और कनेक्टिविटी
एचटीसी वन मेन स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा आगे की तरफ 4-अल्ट्रा पिक्सल सेकेंड्री कैमरा दिया गया है। यह फोन एनएफसी, ब्लूटुथ, वाई-फाई, डीएलएनए, सीआईआर तथा माइक्रोयूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है।

Home / Gadgets / Mobile / एचटीसी ने उतारा अनोखी खूबियों वाला “वन मेन” स्मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो