scriptकम कीमत में बड़ी बैटरी और धांसू फीचर्स वाला एक और फोन आया | iBall Andi 5F Infinito with 4000 mAh battery launched | Patrika News

कम कीमत में बड़ी बैटरी और धांसू फीचर्स वाला एक और फोन आया

Published: Apr 19, 2015 04:11:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

आइबॉल एंडी 5एफ इंफिनिटो नाम से आए इस स्मार्टफोन में लगी है 4000 एमएएच बैटरी और 8 एमपी कैमरा

iBall Andi 5F infinito

iBall Andi 5F infinito

नई दिल्ली। कम कीमत में जबरदस्त बैटरी और धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए एक और नया स्मार्टफोन आ चुका है। यह स्मार्टफोन आइबॉल एंडी 5एफ इंफिनिटो नाम से आया है। कंपनी ने इसे 7999 रूपए की कीमत में उतारा है। यह एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है 4000 एमएएच की बैटरी लगी है। 5 इंच की स्क्रीन वाले इस फोन में 8 एमपी कैमरा पीछे तथा 3.2 एमपी कैमरा आगे की तरफ लगा है।


iBall Andi 5F Infinito के खास फीचर

– 5 इंच की क्यूएचउी आईपीएस टचस्क्रीन

– 1.3 गीगाहर्त्ज कॉर्टेक्स ए7 क्वॉडकोर प्रोसेसर

– एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर काम करता है, लेकिन मिलेगा लॉलीपॉप अपडेट

– डयूलसिम, 3जी, ब्लूटुथ 2.1, वाय-फाय, जीपीआरएस और ईडीजीई कनेक्टिविटी

– 8 एमपी कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे और 3.2 एमपी कैमरा आगे

– 1 जीबी रैम्म, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी और 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट

– 4000 एमएएच की बैटरी लगी है जो 3जी नेटवर्क के साथ 10 घंटे का टॉक टाइम देती है

– एसुस जेनफोन 5, इंटेक्स एक्वा पावर और लेनोवो ए6000 को देगा टक्कर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो