scriptआईबॉल ने सस्ती कीमत में उतारा अनोखे कैमरे वाला फोन | iBall Andi Avonte 5 with 8 MP rotating camera launched | Patrika News

आईबॉल ने सस्ती कीमत में उतारा अनोखे कैमरे वाला फोन

Published: Jun 30, 2015 08:52:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

इस फोन में एक 8 एमपी रोटेटिंग कैमरा लगा है जिसे आगे और पीछे दोनों तरफ घुमाया जा सकता है

iBall Andi Avonte 5

iBall Andi Avonte 5

नई दिल्ली। आईबॉल ने अपनी एंडी सीरीज के तहत आईबॉल एंडी अवोन्ते 5 नाम से नया हेंडसेट लॉन्च किया है। इस फोन में अनोखा कैमरा दिया गया है जिसे आगे और पीछे दोनों तरफ घुमा कर सेल्फी, फोटो तथा वीडियो शूट करने के काम में लिया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ 21 देशी भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को 5999 रूपए की कीमत में उतारा है।


यह भी देखें- कम कीमत में धांसू परफोर्मेश वाला फोन चाहिए तो इसे देखें


8 एमपी रोटेटिंग कैमरा है खास
iBall Andi Avonte स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है। इस फोन की सबसे खास बात इसमें दिया गया 8 एमपी रोटेटिंग कैमरा है जिसे आगे और पीछे दोनों तरफ 180 डिग्री के एंगल पर घुमाया जा सकता है। इस फोन में दो सिम लगती है।


यह भी देखें- एचटीसी ने उतारा अनोखी खूबियों वाला “वन मेन” स्मार्टफोन



बड़ी डिस्पले स्क्रीन और 3जी कनेक्टिविटी
इस नए आईबॉल स्मार्टफोन में 5 इंच की एफडब्लूवीजीए आईपीएस डिस्पले स्क्रीन लगी है। बेहतर परफोर्मेश के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। यह फोन 2जी और 3जी नेटवर्क पर काम करता है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रोयूएसबी तथा एफएम रेडियो जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं। इस फोन में 2150 एमएएच की बैटरी लगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो