scriptआईफोन 6 जैसे दिखने वाला सस्ता स्मार्टफोन आया | iBall Cobalt Oomph: A clone of iPhone 6 launched | Patrika News

आईफोन 6 जैसे दिखने वाला सस्ता स्मार्टफोन आया

Published: Apr 27, 2015 09:25:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

हूबहू आईफोन 6 जैसे डिजायन वाले इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन को आईबॉल ने उतारा है

iBall Cobalt Oomph

iBall Cobalt Oomph

नई दिल्ली। यदि आपको एपल आईफोन 6 जैसे दिखने वाला स्मार्टफोन सस्ती कीमत में लेना है तो अब उपलब्ध है। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी आईबॉल ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी इसे iBall Cobalt Oomph नाम से लेकर आई। इस फोन का डिजायन हूबहू आईफोन 6 जैसा है। इसके अलावा आईफोन 6 की तुलना में यह काफी सस्ता भी है।

डिजायन है खास
आईबॉल कोबाल्ट उम्फ स्मार्टफोन में डिजायन ही सबसे खास बात है। इसमें पीछे का कैमरा कैमरा, एलईडी फलैश, बॉडी पैनल लाइन्स, फ्रंट स्पीकर, फ्रंट कैमरा तथा होम बटन और कलर्स हूबहू आईफोन 6 जैसे हैं। कंपनी ने इस फोन अपनी वेबसाइट पर लाइव कर दिया है और जल्द ही यह बिक्री के लिए जारी हो रहा है। खबर है कि यह आईबॉल कोबाल्ट उम्फ की कीमत 10 रूपए से कम होगी।

आईबॉल कोबाल्ट उम्फ के अन्य फीचर
– 4.7 इंच, 720 पिक्सल एचडी डिस्पले स्क्रीन
– एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस, लॉलीपॉप 5.0 अपडेट मिलेगा
– 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
– 1 जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मेमोरी, 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट
– 8 एमपी मैन कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ, 5 एमपी फ्रंट कैमरा
– 1850 एमएएच बैटरी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो