scriptIFA 2015: एसर ने एकसाथ 8 फोन लॉन्च कर मचाया धमाल | IFA 2015: Acer launched 8 news Android and Windows Smartphones | Patrika News

IFA 2015: एसर ने एकसाथ 8 फोन लॉन्च कर मचाया धमाल

Published: Sep 03, 2015 12:10:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

एसर की लिक्विड सीरीज के तहत आए ये स्मार्टफोन्स करते हैं एंड्रॉयड और विंडोज ओएस पर काम

Acer

Acer

नई दिल्ली। बर्लिन में आयोजित हो रहे आईएफए 2015 इवेंट में एसर एकसाथ 8 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। एसर ने इन सभी स्मार्टफोन्स को लिक्विड सीरीज के तहत उतारा है। इनमें 6 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप तथा 2 विंडोज 10 मोबाइल ओएस पर काम करते हैं। इसके अलावा कंपनी ने एक पीसी फोन जेड प्राइमो भी पेश किया गया।




ये स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च
कंपनी ने एसर लिक्विड जेड320, एसर लिक्विड जेड330, एसर लिक्विड जेड530 और एसर लिक्विड जेड630 शामिल हैं। ये सभी स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करते हैं। जबकि एसर लिक्विड एम320 और एसर लिक्विड एम330 विंडोज 10 मोबाइल ओएस पर काम करते हैं।




कीमत का भी किया खुलासा
एसर ने अपने इस स्मार्टफोन्स की कीमत का भी खुलासा किया है। कंपनी के मुताबिक लिक्विड जेड330 की कीमत 129 यूरो (लगभग 9700 रूपए) होगी तथा इसकी बिक्री अक्टूबर से शुरू होगी। लिक्विड एम330 की कीमत भी 129 रू परो ही रखी गई है, हालांकि इसकी बिक्री इस अंत तक शुरू होगी। लिक्विड जेड530 तथा लिक्विड जेड630 की कीमत क्रमश: 149 यूरो (लगभग 11000 रूपए) तथा 199 यूरो (लगभग 15000 रूपए) होगी। कंपनी के मुताबिक लिç क्वड जेड630 की बिक्री इसी महीने से शुरू की जा रही है। जबकि लिक्विड जेड530 की बिक्री अक्टूबर से शुरू होगी। कंपनी ने लिक्विड जेड320 तथा लिक्विड एम320 की कीमत का खुलासा नहीं किया है।




जेड और एम का मतलब
कंपनी ने के मुताबिक इन स्मार्टफोन्स में “जेड” का मतलब है एंड्रॉयड ओएस पर काम करने वाला हेंडसेट है वहीं “एम” का विंडोज 10 मोबाइल ओएस पर काम करने वाले हेंडसेट से है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो