scriptInfocus M2: सस्ते चाइनीज की टक्कर में अमरीकी स्मार्टफोन | Infocus M2 comes in competition with cheap Chinese smartphones | Patrika News
मोबाइल

Infocus M2: सस्ते चाइनीज की टक्कर में अमरीकी स्मार्टफोन

5 हजार के इस अमरीकी स्मार्टफोन में लगे हैं दोनों तरफ 8 मेगापिक्सल कैमरे

Mar 30, 2015 / 03:10 pm

Anil Kumar

himmat app

himmat app

नई दिल्ली। यूएस की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी इनफोकस ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Infocus M2 के साथ दस्तक दी है। कंपनी ने इसे 4999 रूपए की कीमत में उतारा है। यह एक ऎसा स्मार्टफोन है जो सस्ते चाइनीज स्मार्टफोन्स को कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स के चलते तगड़ी टक्कर देने वाला है।

आकर्षक डिजायन और डिस्पले-
सस्ता होने के बावजूद इनफोकस एम2 स्मार्टफोन में प्रीमियम स्मार्टफोन्स जैसा डिजायन दिया गया है। इसमें 4.2 इंच की एचडी टच डिस्पले स्क्रीन अच्छी चमक के साथ दी गई है जिसका रेजोल्युशन 1280*768 पिक्सल है।

शानदार कैमरे और कनेक्टिविटी-
5 हजार से भी कम में आए इनफोकस एम2 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल कैमरे एलईडी फ्लैश लाइट के साथ पीछे तथा आगे की तरफ दिए गए हैं। इस फोन में दो सिम लगती है तथा 2 के साथ-साथ 3जी नेटवर्क पर भी काम करता है। इसमें 3.5 एमएम जैक दिया गया है तथा एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।

अच्छी परफोर्मश-
इनफोकस एम2 अपने सेगमेंट में बहुत ही अच्छी परफोर्मेश वाला है। यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ओएस पर काम करता है। इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज मीडियाटेक प्रोसेसर, माली400एमपी2 ग्राफिक्स तथा 1 जीबी रेम लगे हैं।

इसी आधार पर अमरीकन कंपनी का इनफोकस एम2 सेगमेंट में अपने आपको सबसे अच्छा साबित करता है। इसके जितने फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स 6 हजार रूपए से ऊपर की कीमत आते हैं, हालांकि उनमें भी फ्रंट कैमरा 8 एमपी का नहीं आता।

Home / Gadgets / Mobile / Infocus M2: सस्ते चाइनीज की टक्कर में अमरीकी स्मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो