script

7444 रूपए में आया एपल आईफोन 6 जैसा स्मार्टफोन!

Published: Aug 29, 2015 01:46:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

इस आकर्षक स्मार्टफोन को इंटेक्स ने उतारा है जो 4जी नेटवर्क पर काम करता है

Intex Aqua Turbo 4G

Intex Aqua Turbo 4G

नई दिल्ली। अब यदि आपको हूबहू एपल आईफोन 6 जैसा दिखने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेना है तो उपलब्ध है। इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफोन इंटेक्स एक्वा टर्बो 4जी लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन आकर्षक बॉडी डिजाइन समेत 4जी नेटवर्क सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है। यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसे 7444 रूपए की कीमत में ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया गया है।



4जी कनेक्टिविटी और बडा डिस्पले
इंटेक्स एक्वा टर्बो 4जी स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन 4जी नेटवर्क पर काम करता है। कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 1 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल मेमोरी दिए हैं। एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।



कैमरा और अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स
इंटेक्स के इस नए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल कैमरा पीछे की तरफ तथा 2 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। 4जी के अलाव इसमें हॉटस्पॉट के साथ वाई-फाई, जीपीएस/ईडीजीई/जीपीआरएस, 3जी, ब्लूटुथ, माइक्रोयूएसबी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है।



तेजी से होंगी फाइल्स ट्रांसफर
इंटेक्स ने इस हेंडसेट में हॉटनॉट तकनीक दी गई है जो एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशंस) जैसी ही है। इस तकनीक के तहत इस स्मार्टफोन से फाइल्स तेजी से ट्रांसफर की जा सकती है। इसके अलावा यह फोन 3000 एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस है जो काफी लंबे समय तक चलती है।

ट्रेंडिंग वीडियो