script3999 रूपए में 8MP कैमरा और 8GB मेमोरी वाला स्मार्टफोन! | Intex Cloud V with 8MP Camera and 8GB Memory launched | Patrika News

3999 रूपए में 8MP कैमरा और 8GB मेमोरी वाला स्मार्टफोन!

Published: Sep 02, 2015 10:43:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

जबरदस्त फीचर्स वाले इस अल्ट्रा लो बजट स्मार्टफोन को इंटेक्स ने “क्लाउड वी” नाम से किया है लॉन्च

Intex Cloud V

Intex Cloud V

नई दिल्ली। अगस्त के महीने में ही 30 लाख स्मार्टफोन्स बेचने का कीर्तिमान बनाने वाली कंपनी इंटेक्स ने धांसू फीचर्स वाला नया स्मार्टफोन क्लाउड वी नाम से बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च किया है। कंपनी का यह अल्ट्रा लो बजट स्मार्टफोन है जिसे 3999 रूपए की कीमत में उतारा है। इसे ईबे इंडिया पर बिक्री के लिए जारी किया गया है। इस फोन की सबसे खास बात बेहद सस्ती कीमत के बावजूद इसमें दिए गए जबरदस्त फीचर्स हैं।



8 एमपी कैमरा और 8जीबी मेमोरी
इंटेक्स क्लाउड वी की इतनी कम कीमत के बाद भी कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है। इसमें रियर कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 2 मेगापि क्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।



5 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन
इंटेक्स का यह अल्ट्रा लो बजट स्मार्टफोन 5 इंच की डस्पले स्क्रीन से लैस है। यह एंड्रॉयड किटकैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम दिए गए हैं। इसके अलावा यह 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।


3जी स्मार्टफोन
इंटेक्स क्लाउड वी स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 3जी, जीपीआरएस/ईडीजीई, ए-जीपीएस, वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी तथा ब्लूटुथ दिए गए हैं।



एक्वा सीरीज में भी उतारा सस्ता फोन
इंटेक्स कंपनी ने इस स्मार्टफोन के अलावा एक्वा सीरीज में एक्वा वी5 भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2825 रूपए रखी गई है। इस डयूल सिम फोन में 3.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। यह हेंडसेट एंड्रॉयड किटकैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1 गीगाहर्त्ज सिंगल कोर प्रोसेसर तथा 256 एमबी रैम दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो