scriptकार्बन ने एकसाथ लॉन्च किए सस्ती कीमत वाले चार 4G स्मार्टफोन | Karbonn launches 4 new 4g smartphones in India | Patrika News
मोबाइल

कार्बन ने एकसाथ लॉन्च किए सस्ती कीमत वाले चार 4G स्मार्टफोन

कंपनी ने इन चारों स्मार्टफोन्स को 5090 से 6490 रूपए की कीमत में किया है पेश

जयपुरDec 27, 2016 / 11:12 am

Anil Kumar

Karbonn

Karbonn

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी कंपनी कार्बन ने भारत में एकसाथ 4 नए 4जी स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को कार्बन Aura Note 4G, K9 Smart 4G, Titanium Vista 4G और K9 Viraat 4G मॉडल नेम से पेश किया है। 4जी कनेक्टिविटी होने के कारण इनमें रिलायंस जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल और आइडिया समेत अन्य सभी 4जी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों की सिम लग सकती है। आपको बता दें कि इन चारों नए स्मार्टफोन्स में से 3 तो पहले से लॉन्च हो चुके स्मार्टफोन्स के नेक्स जनरेशन वर्जन हैं और 1 नया है।

Karbonn Aura Note 4G की कीमत और फीचर्स
इसमें 5.5 इंच की HD डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह Android 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। इसमें 1.25 GHz के क्वॉड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दी गई है। इसमें बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसकी बैटरी 2800 mAh की है। इसके बैकसाइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कंपनी ने इस हैंडसेट को 6,490 रुपए की कीमत में उतारा गया है।

Karbonn K9 Smart 4G की कीमत और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में FWVGA डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। कंपनी के मुताबिक इसमें “unbreakable” यानी न टूटने वाला ग्लास है। इसमें लोकल लैंग्वेज सर्च के लिए Indus OS डाला गया है। इसके अलावा इसमें फ्रीचार्ज के साथ क्विक पेमेंट का फीचर भी दिया गया है। इसमें 1.2 GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1जीबी रैम के साथ Mali-T720 जीपीयू दिया गया है। इसमें बैक और फ्रंट दोनों तरफ 5 मेगापिक्सल कैमरे दिए गए हैं। इसे काले और ग्रे कलर्स में पेश किया है। कंपनी ने इसको 5,090 रुपए की कीमत में पेश किया गया है।

Karbonn Titanium Vista 4G की कीमत और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 5 इंच की फुल HD डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। इसमें 1.25 GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर तथा 1 जीबी रैम है। इसमें बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसे सफेद और काले रंग में लाया गया है। इसकी कीमत 5,090 रुपए रखी गई है।


Karbonn K9 Viraat 4G की कीमत और फीचर्स
Karbonn K9 Viraat 4G में 5.5 इंच की HD डिस्प्ले स्क्रीन लगी इसमें 1.25 GHz क्वॉडकोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। यह 2800 mAh की बैटरी से लैस है। इसें व्हाइट शैंपेन और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने इस हैंडसेट को 5,790 रुपए की कीमत में पेश किया है।

Home / Gadgets / Mobile / कार्बन ने एकसाथ लॉन्च किए सस्ती कीमत वाले चार 4G स्मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो