script

लावा ने महज Rs 2 हजार में लॉन्च किया मेटल बॉडी वाला फोन

Published: Dec 09, 2016 02:37:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

लावा के इस मोबाइल मेंमेडी बॉडी है जिससे इसके क्रैक होने का डर नहीं

lava metal 24

lava metal 24

नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा ने नई ‘मेटल सारीज’ के तहत एक नया मोबाइल फोन जारी किया है। कंपनी की इस सीरीज के तहत यह पहला फोन है जिसे लावा मेटल 24 के नाम से पेश किया गया है। कंपनी ने लावा मेटल 24 की कीमत 2,000 रुपये रखीहै। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इसे देशभर के रिटेल व मल्टी-ब्रांड स्टोर में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। लावा का कहना है कि यह उसका पहला ऐसा फीचर मोबाइल फोन है जिसे मेटल बॉडी में उपलब्ध कराया गया है

ये हैं खास फीचर्स
लावा मेटल 24 में 2.4 इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले स्क्रीन 240×320 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है। यह फोन एमटीके6261डी प्रोसेसर काम करता है। इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। लावा मेटल 24 में फलैश लाइट के साथ 1.3 मेगापिकसल मैन कैमरा दिया गया है। इस लावा मोबाइल फोन में 1000 एमएएच की बैटरी लगी है।

चला सकते हैं इंटरनेट
लावा मेटल 24 को ब्लैक व गनमेटल इन दो कलर वेरियंट में लाया गया है। इस मोबाइल फोन में मेटल बैक फिनिश दिया गया है। लावा के इस फोन का डाइमेंशन 122x51x11 एमएम है। इसमें एफ एम, इंटरनेट ब्राउज़िंग और यूएसबी-पीसी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन में ‘स्नेक’ और ‘नीड ऑफ स्पीड’ जैसे गेम प्रीइंस्टॉल्ड दिए हैं।

कनेक्टिविटी
लावा मेटल 24 में ब्लूटूथ 3.0 और यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी के लिए फीचर दिए गए हैं। इस फोन में दो सिम कार्ड लगते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो