scriptलेनोवो ने उतारा जबरदस्त बैटरी वाला नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन | Lenovo A5000 with 4000 mAh battery launched | Patrika News
मोबाइल

लेनोवो ने उतारा जबरदस्त बैटरी वाला नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन

4000 एमएएच की बैटरी से लैस लेनोवो की ए सीरीज के तहत आया यह चौथा स्मार्टफोन है

May 04, 2015 / 10:43 am

Anil Kumar

Lenovo A5000

Lenovo A5000

नई दिल्ली। शानदार फीचर्स के साथ जबरदस्त बैटरी बैकअप चाहने वालों के लिए लेनोवो ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे अपनी ए स्मार्टफोन सीरीज के तहत लेनोवो ए5000 नाम से उतारा है। Lenovo A5000 की कीमत 9999 रूपए रखी गई है। इससे पहले कंपनी ए6000, ए6000प्लस तथा ए7000 हेंडसेट्स लॉन्च कर चुकी है।

लेनोवो ए6000 के फीचर्स
– 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन
– 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
– 1 जीबी रैम
– माली टी760एमपी2 जीपयू
– 8 मेगापिक्सल मैन कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ
– 2 एमपी फ्रंट कैमरा
– 8 जीबी इंटरनल मेमोरी, 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट
– 4000 एमएएच बैटरी
– एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस के साथ वाइब 2.0 यूजर इंटरफेज

Home / Gadgets / Mobile / लेनोवो ने उतारा जबरदस्त बैटरी वाला नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो