script

बस थोड़ा इंतजार और….आ रहा है ये जबरदस्त 4जी स्मार्टफोन

Published: Mar 28, 2015 09:04:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

यह दुनिया का यह पहला ऎसा स्मार्टफोन है जो शानदार डॉल्बी अटमॉस ऑडियो तकनीक से लैस है

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी लेनोवो अब 4जी तकनीक वाला सबसे शानदार म्यूजिक स्मार्टफोन लेकर आ रही है। कंपनी इसे Lenovo A7000 नाम से ऑफिशियल तौर पर 7 अप्रैल को लॉन्च कर रही है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें बड़ी डिस्पले स्क्रीन, जबरदस्त प्रोसेसर, बड़ी रैम और शानदार ओएस दिए गए हैं।

डॉल्बी अटमॉस ऑडियो तकनीक से लैस है-
लेनोवो ए7000 की सबसे खास बात ये है कि यह दुनिया का पहला ऎसा स्मार्टफोन है जिसमें डॉल्बी अटमॉस ऑडियो तकनीक दी गई है जिसे चलते इसमें चलने वाला म्यूजिक बहुत ही शानदार क्वालिटी के प्ले होता है। यह एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 5.0 पर काम करता है।

बड़ी डिस्पले स्क्रीन और 4जी तकनीक-
लेनोवो का यह नया स्मार्टफोन 4जी तकनीक पर काम करता है। इसमें 5.5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन लगी है। यह स्मार्टफोन बेहतर परफोर्मेश वाला है क्योंकि इसमें 1.5 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं।

शानदार कैमरे और बड़ी बैटरी से लैस है-
लेनोवाो ए7000 स्मार्टफोन में 8 एमपी कैमरा पीछे तथा 5 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिए गए हैं। इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है जो काफी लंबे समय तक का टॉक और म्यूजिक प्लेबैक टाइम देने वाली है। भारत में यह स्मार्टफोन लगभग 8 हजार रूपए की कीमत में उपलब्ध होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो