script6.4 इंच की स्क्रीन वाले इस लेनोवो फोन है भारी छूट | Lenovo Phab 2 Plus gets discount of Rs 1000 | Patrika News

6.4 इंच की स्क्रीन वाले इस लेनोवो फोन है भारी छूट

Published: Dec 23, 2016 03:40:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

लेनोवो फैब 2 प्लस फैबलेट पर दी जा रही है कंपनी की तरफ से छूट

lenovo phab 2 plus

lenovo phab 2 plus

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो का फैब 2 प्लस स्मार्टफोन पिछले महीने ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसे 14,999 रुपए की कीमत में पेश किया था। लेकिन यह स्मार्टफोन लेने वालों के लिए शानदार मौका चुका है। कंपनी की ओर से इस फोन पर 1000 रुपए की बडी छूट दी गई है। इस छूट के बाद इसकी कीमत 13,999 रुपए रह गई है। इस छूट के साथ इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं। लेनोवो फैब 2 प्लस टैबलेट और स्मार्टफोन दोनों का मिलाजुला रूप है जिससे इसमें बडी डिस्पले स्क्रीन के अलावा वॉयस कॉल और कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

6.4 इंच की ​बडी डिस्पले स्क्रीन
लेनोवो फैब 2 प्लस फैबलेट में 6.4 इंच की फुल एचडी 2.5D कर्वेड गिलास डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। इसके अलावा इसकी स्क्रीन का यूजर इंटरफेज भी शानदार है। बडी डिस्प्ले होने के कारण इसे टैबलेट के रूप में भी काम में लिया जा सकता है। वहीं, इसमें स्मार्टफोन के फीचर्स होने के कारण वॉयस कॉलिंग मोबाइल फोन की तरह भी काम में ले सकते हैं।

ये फीचर्स भी हैं खास
लेनोवो फैब 2 प्लस में 1.3 GHz अॉक्टाकोर मीडियाटेक (MT8783) प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस फैबलेट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इनबिल्ट मेमोरी दी गई है। इसमें एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। कैमरे की बात की जाए तो इसमें में लेजर ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

लॉन्च किया 6GB रैम वाला स्मार्टफोन
लेनोवो ने हाला ही में अपने सब ब्रांड जूक का नया स्मार्टफोन Lenovo Zuk Edge लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे दो वेरियंट में उतारा है जिनमें से एक को 4 जीबी रैम के साथ उतारा है जिसकी कीमत 2,299 युआन (लगभग 22,500 रुपए) और दूसरे वेरियंट को 6 जीबी रैम के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 2,499 युआन (लगभग 24,500 रुपए) है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो