scriptलेनोवो ने लॉन्च किया सबसे अनोखा सेल्फी स्मार्टफोन, लगे हैं 3 कैमरे | Lenovo Vibe S1 with dual Front Camera launches | Patrika News
मोबाइल

लेनोवो ने लॉन्च किया सबसे अनोखा सेल्फी स्मार्टफोन, लगे हैं 3 कैमरे

इस लेनोवो वाइब एस1 नाम से आए इस स्मार्टफोन में दो कैमरे आगे और 1 कैमरा पीछे की तरफ दिया गया है

Sep 04, 2015 / 11:26 am

Anil Kumar

Lenovo vibe S1

Lenovo vibe S1

नई दिल्ली। बर्लिन में चल रहे आईएफए इवेंट के दौरान चीन की कंपनी लेनोवो ने तीन कैमरों वाला स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने इसे लेनोवो वाइब एस1 नाम से उतारा है। यह दुनिया का पहला ऎसा हेंडसेट है जिसमें आगे की तरफ दो सेल्फी कैमरे लगे हैं। कंपनी के मुताबिक यह सेल्फी लवर्स के लिए एक शानदार फोन साबित होगा। इस फोन की कीमत 299 डॉलर लगभग 19862 रूपए रखी गई है।




कुलमिलाकर तीन कैमरे
Lenovo Vibe S1 स्मार्टफोन में आगे की तरफ 8 एमपी तथा 2 एमपी कैमरे लगे हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा डयूल टोन फ्लैश के साथ दिया गया है। यह स्मार्टफोन पर्ल व्हाइट और मिडनाइट ब्लू रंगों में उपलब्ध कराया गया है।




ये फीचर्स भी हैं खास
लेनोवो ने इस अनोखे स्मार्टफोन में 5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन दी है। यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 64 बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी, 128 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट तथा 4जी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



दो और स्मार्टफोन किए लॉन्च
लेनोवो ने वाइब एस1 के अलावा दो अन्य स्मार्टफोन्स वाइब पी1 तथा वाइब पी1एम नाम से उतारे हैं। ये दोनों हेंडसेट क्रमश: 5000 एमएएच तथा 4000 एमएएच की फास्ट चार्जिग तकनीक वाली जबरदस्त बैटरियों से लैस है।

Home / Gadgets / Mobile / लेनोवो ने लॉन्च किया सबसे अनोखा सेल्फी स्मार्टफोन, लगे हैं 3 कैमरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो