scriptलेनोवो ने लॉन्च किया दो सेल्फी और एक रीयर कैमरे वाला Vibe S1 फोन | Lenovo Vibe S1 with dual Selfie and One rear Camera launched in India | Patrika News

लेनोवो ने लॉन्च किया दो सेल्फी और एक रीयर कैमरे वाला Vibe S1 फोन

Published: Nov 24, 2015 09:27:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

लेनोवो वाइब एस1 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें तीन कैमरे लगे हैं

Lenovo Vibe S1

Lenovo Vibe S1

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपने नए स्मार्टफोन वाइब एस1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दुनिया पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 3 कैमरे दिए गए हैं जिनमें 2 सेल्फी कैमरा और 1 रियर कैमरा है। लेनोवो वाइब एस1 स्मार्टफोन को पहली बार सितंबर में आयोजित हुए आईएफए 2015 इवेंट में डिस्पले किया गया था। इस स्मार्टफोन को 15999 रूपए की कीमत में उतारा गया है।

ड्यूल फ्रंट कैमरा है सबसे खास
लेनोवो का यह हैंडसेट दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसके दोनों सेल्फी कैमरों के साथ ड्यूल ऑटोफोकस दिया गया है, जिससे आपको कई हाईटेक फीचर्स मिलेंगे। इन फीचर्स में आप फोटो लेते समय बैकग्राउंड पर अलग फोकस कर सकते हैं। इसके अलावा बैकग्राउंड को ब्लर, डिलीट भी कर सकते हैं। इस फोन में वन टच ऑटोफोकस दिया गया है। इस स्मार्टफोन आप अपनी फोटो को पीएनजी फॉर्मेट में खींचकर किसी दूसरे बैकग्राउंड पर भी लगा सकते हैं।

इस तरह काम करेंगें दोनो कैमरे
लेनोवो वाइब एस1 स्मार्टफोन दोनों फ्रंट कैमरे हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर की मदद से काम करेंगे। एक कैमरा फोटो डिटेल पर काम करेगा और दूसरे कैमरे का काम इमेज को री-फोकस करेगा। यानी एक कैमरा फोटो के बैकग्राउंड पर काम करता है और एक कैमरा सब्जेक्ट को फोकस करता है। दोनों कैमरे एक साथ काम करते हैं और एक हाई क्वालिटी फोटो शूट करते हैं।


ये भी है खास फीचर्स
लेनोवो के इस अनोखे हैंडसेट में 5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ दी गई है। इसमें 1.7 गीगाहर्त्ज का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसके अलावा, मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर इसमें 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि दिए गए हैं। यह हैंडसेट 2500 एमएएच की बैटरी से लैस है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो