script“डीजे” से कम नहीं एलजी का ये नया स्मार्टफोन! | LG Band Play with 1 Watt Speaker launched | Patrika News

“डीजे” से कम नहीं एलजी का ये नया स्मार्टफोन!

Published: Jun 25, 2015 03:21:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

म्यूजिक चलते समय फोन कॉल आने पर भी बंद नहीं होगा म्यूजिक, लगा है धांसू स्पीकर और मिलेंगे जबरदस्त ईयरफोन

LG Band Play

LG Band Play

नई दिल्ली। एलजी अब एक ऎसा म्यूजिक स्मार्टफोन लेकर आई है जो अपने सेगमेंट में किसी डीजे से कम नहीं। कंपनी ने इसे LG Band Play नाम से पेश किया है। इस फोन में जबरदस्त स्पीकर दिया गया है जिसके तहत जोरदार आवाज में म्यूजिक चलाया जा सकता है। इसके अलावा इसके साथ बहुत ही शानदार माने जाने वाले एलजी क्वॉडबीट 3 ईयरफोन दिए जा रहे हैं। इस फोन में फोकस मोड नाम से एक तकनीक दी गई है जिसे ऑन करने पर फोन में म्यूजिक चलते समय कॉल आने पर भी पर म्यूजिक बंद नहीं होता।




1 वॉट के स्पीकर से है लैस
एलजी बैंड प्ले स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिया गया 1 वॉट का धांसू स्पीकर है। इसके चलते इस फोन में जोरदार आवाज में म्यूजिक चलता है। इसके अलावा कंपनी की ओर से इसके साथ LG QuadBeat 3 ईयरफोन दिए जा रहे हैं। ये ईयरफोन की काफी शानदार आवाज निकालने वाले हैं। इसलिए अन्य म्यूजिक स्मार्टफोन्स की तुलना में यह फोन किसी डीजे से कम नहीं।


यह भी पढ़ें
स्पाइस का धमाका! 4500 से कम में उतारे चार 3जी स्मार्टफोन




बड़ी डिस्पले स्क्रीन और शानदार कैमरा
एलजी का यह नया म्यूजिक स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। कंपनी ने इसमें 5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन दी है। इसके अलावा यह 13 मेगापिक्सल ऑटो फोकस मैन तथा 5 एमपी वाइड एंगल वाले फ्रंट कै मरे से लैस है।


यह भी पढ़ें
लावा के 4 हजारी स्मार्टफोन में 8जीबी मेमोरी और 5 एमपी कैमरा!



जबरदस्त परफोर्मेश और कनेक्टिविटी
एलजी बैंड प्ले स्मार्टफोन में 64, 1 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर क्वॉलकोम स्नेपड्रेगन प्रोसेसर, 2जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए है, जिससें इसकी परफोर्मेश भी काफी अच्छी है। इस फोन में 2300 एमएएच की बैटरी लगी है जिससें काफी लंबे समय तक म्यूजिक प्ले किया जा सकता है। फिलहाल इस फोन को दक्षिण कोरिया में ही उतारा गया है, जहां इसकी कीमत 394800 केआरडब्लू लगभग 22700 रूपए है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी लान्च करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो