scriptएलजी ने भारत में उतारा एक और कर्व्ड स्क्रीन वाला फोन | LG G Flex 2 launched in India | Patrika News

एलजी ने भारत में उतारा एक और कर्व्ड स्क्रीन वाला फोन

Published: May 03, 2015 10:04:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

एलजी जी फ्लेक्स 2 नाम से आया यह स्मार्टफोन 13 एमपी कैमरा और 3जीबी रैम से लैस है

LG G Flex 2

LG G Flex 2

नई दिल्ली। एलजी ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन एलजी जी फ्लेक्स 2 स्मार्टफोन को भारत में बिक्री के लिए जारी कर दिया है। कंपनी का यह दूसरा ऎसा स्मार्टफोन है जिसमें कर्व्ड डिस्पले स्क्रीन दी गई है। भारत में इसका 16 जीबी मॉडल ही उतारा गया है जिसकी कीमत 54999 रूपए रखी गई है।

बड़ी डिस्पले स्क्रीन और जबरदस्त रैम
LG G Flex 2 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की कर्व्ड पी-ओएलजीडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम दी है और 2 गीगाहर्त्ज 64 बिट ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 810 प्रोसेसर लगे हैं जिससे इसकी परफोर्मेश पहले वाले मॉडल से काफी अच्छी है। हालांकि इसके 32 जीबी मॉडल में 3 जीबी रैम लगी है। इस फोन में 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।

एंड्रॉयड लॉलीपॉप और शानदार कैमरे
एलजी जी फ्लेक्स 2 स्मार्टफोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 पर काम करता है। इसमें 13 मेगापिक्ल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा 2.1 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। यह स्मार्टफोन 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो