script6999 रूपए में मिल रहा है ये 13MP कैमरे वाला 4G स्मार्टफोन | Meizu M2 4G smartphone launched in India at Rs 6999 | Patrika News

6999 रूपए में मिल रहा है ये 13MP कैमरे वाला 4G स्मार्टफोन

Published: Oct 10, 2015 09:35:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

128 जीबी तक मेमोरी कार्ड सपोर्ट करने वाले इस 4जी फोन के लिए चालू है रजिस्ट्रेशन

Meizu M2

Meizu M2

नई दिल्ली। यदि आपको बेहद सस्ती कीमत में शानदार फीचर्स वाला 4G स्मार्टफोन लेना है तो यही मौका है। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मैजू ने अपने नए हैंडसेट एम2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में कंपनी इससे पहले एम1, एम2नोट तथा एमएक्स2 जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुकी है।



रजिस्ट्रेशन चालू है
Meizu के इस हैंडसेट को 6999 रूपए की कीमत में उतारा गया है। इसकी पहली फ्लैश सेल सोमवार को स्नैपडील पर की जा रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी चालू हैं। इसे चार कलर वेरिएंट्स (ब्लू, पिंक, ग्रे और व्हाइट) में उपलब्ध कराया गया है।


ये हैं खास फीचर्स
Meizu M2 स्मार्टफोन पॉलीकार्बोनेट यूनिबॉडी के साथ आया तथा एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 ओएस पर काम करता है। इसमें कंपनी का यूजर इंटरफेस फ्लेम 4.5 है। इस फोन में 5 इंच एचडी डिस्पले स्क्रीन 720*1280 पिक्सल रेजोल्यूशन तथा एजीसी ड्रैगनटेल प्रोटेक्टिव ग्लास के साथ दी गई है। यह फोन 1.3 गीगाहर्त्ज 64 बिट एम 6735 मीडियाटेक क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम तथा 16जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है।


कैमरा और कनेक्टिविटी
मैजू एम2 स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल का रियर तथा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 128 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी, ब्लूटुथ 4.0 आदि दिए गए हैं। इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।



“अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी – यहाँ क्लिक करें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो