script6 अप्रैल को लॉन्च होगा ये धांसू Meizu फोन, जबरदस्त है फीचर्स | Meizu M3 Note India launch, price, booking and features | Patrika News
मोबाइल

6 अप्रैल को लॉन्च होगा ये धांसू Meizu फोन, जबरदस्त है फीचर्स

मेजू कंपनी का यह जबदस्त फीचर्स वाला सस्ता फोन है जो यूजर्स को पसंद आने वाला है

Mar 28, 2016 / 10:16 am

Anil Kumar

Meizu m3 Note

Meizu m3 Note

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Meizu 6 अप्रैल को अपना नया स्मार्टफोन M3 Note लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस दिन एक इवेंट का आयोजन कर रही है। इस कंपनी ने ने वीबो अकाउंट पर 6 अप्रैल के इवेंट की जानकारी देते हुए एक अलग वेबसाइट भी लॉन्च की है।

फोन के फीचर्स को ऐसे किया प्रमोट
मेजू एम3 नोट स्मार्टफोन के बारे में इस वेबसाइट पर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके लिए प्रिटी फास्ट, थिन, लॉन्ग लास्टिंग लिखा गया है। माना जा रहा है कि ये शब्द मेज़ू एम3 नोट के प्रोसेसर, डिजाइन और बैटरी के लिए यूज किए गए हैं।


ये हैं खास फीचर्स
मेजू एम3 नोट दरअसल मेज़ू एम2 नोट का अगला वेरियंट है। खबर है कि इसमें हीलियो एक्स10 मीडियाटेक एमटी6795 प्रोसेसर और 2जीबी रैम दिए जा रहे हैं जिससे इसका प्रदर्शन जबरदस्त होगा। इसमें 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी जा रही है, इसके अलावा यह 3200 एमएएच की बैटरी से लैस है। इस फोन को 16 और 32जीबी इन दो वेरियंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा।

मेजू एम3 नोट की कीमत और बुकिंग
खबर है कि मेजू एम3 नोट के 16 जीबी वैरियंट की कीमत 799 चीनी युआन यानी लगभग 8 हजार रूपए होगी, जबकि 32जीबी मॉडल की कीमत 999 चीनी युआन यानी 10 हजार रूपए के लगभग होगी।

Hindi News/ Gadgets / Mobile / 6 अप्रैल को लॉन्च होगा ये धांसू Meizu फोन, जबरदस्त है फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो