scriptMeizu ने उतारे आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्पले स्क्रीन वाले दो फोन! | Meizu Pro 7 and Pro 7 Plus with dual display launched in India | Patrika News

Meizu ने उतारे आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्पले स्क्रीन वाले दो फोन!

Published: Jul 28, 2017 03:50:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

इनको Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus नाम से ड्यूल कैमरे के साथ पेश किया गया है

Meizu Pro 7

Meizu Pro 7

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Meizu ने ड्यूल डिसप्ले और ड्यूल कैमरों के साथ दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus मॉडल नेम से उतारा है। इन दोनों हैंडसेट्स में मोनोक्रोम + RGB कॉन्फ़िगरेशन दिया गया है। वहीं, इनमें 12-मेगापिक्सल का सोनी IMX386 कैमरा है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आया है। इन दोनों ही हैंडसेट्स की सबसे खास बात इनमें आगे और पीछे की तरफ दिए गए डिस्पले है।


Meizu Pro 7 के खास फीचर्स
इसमें आगे की तरफ 5.2-इंच की Super AMOLED डिसप्ले स्क्रीन है। इसके अलावा इसमें 4GB रैम, 64GB की eMMC 5.1 इंटरनल मेमोरी और Helio X25 प्रोसेसर है। इसका एक और अन्य मॉडल भी पेश किया गया है, जो 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। इसमें Helio X30 प्रोसेसर है।


यह भी पढ़ें
Jio Phone में लगेगी सिर्फ एक ही सिम, इस तकनीक पर करेगा काम



ये फीचर्स भी हैं खास
इस हैंडसेट में 6GB रैम, 64GB या 128GB की UFA 2.1 इंटरनल मेमोरी और Helio X30 प्रोसेसर है। Meizu Pro 7 में 3,000 mAh क्षमता की बैटरी mCharge 3.0 के साथ है। वहीं, Pro 7 Plus में 3500mAh की बैटरी mCharge 4.0 के साथ है। ये दोनों ही फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करते हैं।


इतने कलर में मिलेंगे
Meizu Pro 7 को ब्लैक, रेड और गोल्ड रंगों में लाया गया है। जबकि, Meizu Pro 7 Plus को रेड, ग्रे, और सिल्वर कलर में उपलब्ध कराया गया हैं। इन दोनों ही हैंडसेट्स की बिक्री 5 अगस्त को सुबह 10 बजे से की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो